सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   tere ishk mein x review dhanush kriti sanon fans are loving the movie and chemistry

Tere Ishk Mein X Review: धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' हुई रिलीज, जानें फिल्म पर लोगों ने क्या दी प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 28 Nov 2025 11:04 AM IST
सार

Tere Ishq Mein X Review: धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। चलिए आपको बताते हैं लोग क्या क्या-कुछ कह रहे हैं।

विज्ञापन
tere ishk mein x review dhanush kriti sanon fans are loving the movie and chemistry
तेरे इश्क में - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी 'तेरे इश्क में' आज सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है और रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने दर्शकों के बीच गजब की चर्चा बटोरी है। कृति सैनन और धनुष की नई जोड़ी को लेकर फैन्स पहले से ही उत्साहित थे, लेकिन फिल्म सामने आने के बाद ट्विटर पर जिस तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं, उन्होंने उम्मीदों को कई गुना बढ़ा दिया है।
Trending Videos


काफी समय बाद कृति सैनन एक इमोशनल लव स्टोरी में दिखी हैं, वहीं धनुष का रोमांटिक अवतार दर्शकों को रांझणा की याद दिलाता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म रांझना की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है और इसी वजह से भी दर्शकों में एडवांस उत्सुकता देखने को मिली। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही माहौल बना दिया था, अब थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की क्या राय है, चलिए जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक्स पर उमड़ा दर्शकों का प्यार
रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। कई यूजर्स ने धनुष और कृति की केमिस्ट्री को फायर बताया। एक यूजर ने लिखा- पहला हाफ काफी फीका और उबाऊ है, आनंद एल राय की पटकथा बिल्कुल सपाट लगती है। फिलहाल सिर्फ धनुष और कृति की केमिस्ट्री ही अच्छी लग रही है।
 
 
 
 

एडवांस बुकिंग में दिखा स्टार पावर
फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन किया। हिंदी और तमिल वर्जन को मिलाकर करीब 2.40 लाख टिकटों की बिक्री हुई और कुल 5.65 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग दर्ज की गई। यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट है।
 

क्यों बढ़ रही है फिल्म के प्रति उम्मीदें?
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत कृति और धनुष का नया पेयरिंग कॉम्बिनेशन माना जा रहा है। दूसरी वजह है आनंद एल. राय की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग- जहां प्यार, दर्द, और जज्बात सीन-दर-सीन आगे बढ़ते चलते हैं। ए. आर. रहमान का संगीत फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाता है और दर्शकों का कहना है कि गाने कहानी का हिस्सा महसूस होते हैं। अब जबकि शुरुआती प्रतिक्रियाएं अच्छी आई हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसी पकड़ बनाती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed