{"_id":"69291290cba8d6f28408b847","slug":"ott-releases-this-week-sunny-sanskari-kantara-chapter-1-mass-jathara-ott-release-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OTT Releases: 'कांतारा चैप्टर 1' से लेकर 'मास जतारा' और 'सनी संस्कारी...' तक, ओटीटी पर आईं ये फिल्में-सीरीज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
OTT Releases: 'कांतारा चैप्टर 1' से लेकर 'मास जतारा' और 'सनी संस्कारी...' तक, ओटीटी पर आईं ये फिल्में-सीरीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Fri, 28 Nov 2025 08:40 AM IST
सार
OTT Releases This Weekend: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। हिंदी ऑडियंस से लेकर हॉलीवुड के फैंस के लिए कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।
विज्ञापन
ओटीटी रिलीज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इस हफ्ते ओटीटी दुनिया दक्षिण भारतीय मनोरंजन के रंगों से पूरी तरह सराबोर होने वाली है। एक ओर मसाला एक्शन और हाई-वोल्टेज ड्रामा है, तो दूसरी ओर दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानियां और हंसी का पिटारा खोल देने वाली कॉमेडी। नवंबर के आखिरी सप्ताह में कई बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस वीकेंड आपके स्क्रीन पर क्या-क्या नया आने वाला है।
Trending Videos
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म मास जतारा, जल्द होगा तू मेरा लवर गाना रिलीज
- फोटो : इंस्टाग्राम@raviteja_2628
मास जतारा
एक्शन प्रेमियों के लिए यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है। रवि तेजा की ‘मास जातरा’ एक ऐसे अफसर की कहानी लेकर आती है जो ईमानदारी को हथियार बनाकर अपराधियों के ख़िलाफ उतरता है। कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है जब वह पहाड़ी इलाके में फैले ड्रग नेटवर्क के पीछे पहुंच जाता है और एक बड़ी खेप पकड़ लेता है। इसके बाद शुरू होती है दो ताकतों की सीधी भिड़ंत। श्रीलीला के साथ उनकी केमिस्ट्री कहानी में नया पन लेकर आती है। 28 नवंबर यानी आज से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो चुकी है।
एक्शन प्रेमियों के लिए यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है। रवि तेजा की ‘मास जातरा’ एक ऐसे अफसर की कहानी लेकर आती है जो ईमानदारी को हथियार बनाकर अपराधियों के ख़िलाफ उतरता है। कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है जब वह पहाड़ी इलाके में फैले ड्रग नेटवर्क के पीछे पहुंच जाता है और एक बड़ी खेप पकड़ लेता है। इसके बाद शुरू होती है दो ताकतों की सीधी भिड़ंत। श्रीलीला के साथ उनकी केमिस्ट्री कहानी में नया पन लेकर आती है। 28 नवंबर यानी आज से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आर्यन
- फोटो : सोशल मीडिया
आर्यन
अगर आप ऐसी कहानियों के शौकीन हैं जिनमें हर मोड़ पर पहेली छिपी हो, तो ‘आर्यन’ आपके लिए ही बनी है। फिल्म की रोचक अवधारणा एक ऐसे लेखक के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने अपराधों का लाइव खुलासा करता है। हर हत्या से ठीक पहले वह अपने शिकार का नाम सार्वजनिक कर देता है, जिससे जांच एक समय-सीमा में बंध जाती है। विष्णु विशाल का पुलिस अफसर वाला किरदार दिलचस्प और संतुलित है, जबकि सेल्वाराघवन अपनी रहस्यमयी मौजूदगी से कहानी को और पेचीदा बनाते हैं। ये फिल्म भी 28 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।
द पेट डिटेक्टिव
हल्की-फुल्की और मजेदार फिल्म देखने का मन हो तो यह मलयालम कॉमेडी आपका दिन बना देगी। एक ऐसे युवक की कहानी जो अपने प्यार को प्रभावित करने के चक्कर में पेट डिटेक्टिव बनने का फैसला करता है। एक खोए हुए कुत्ते को ढूंढते-ढूंढते वह अनजाने में एक खतरनाक अंतरराष्ट्रीय गिरोह तक पहुंच जाता है। शराफ उदीन की कॉमिक टाइमिंग और अनुपमा परवेश्वरन के साथ उनकी नोकझोंक कहानी को बेहद मनमोहक बनाती है। 28 नवंबर से यह फिल्म जी5 पर उपलब्ध हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें: बजट से काफी दूर है '120 बहादुर' और 'मस्ती 4' का एक हफ्ते का कलेक्शन, जानें 'दे दे प्यार दे 2' का क्या है हाल?
अगर आप ऐसी कहानियों के शौकीन हैं जिनमें हर मोड़ पर पहेली छिपी हो, तो ‘आर्यन’ आपके लिए ही बनी है। फिल्म की रोचक अवधारणा एक ऐसे लेखक के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने अपराधों का लाइव खुलासा करता है। हर हत्या से ठीक पहले वह अपने शिकार का नाम सार्वजनिक कर देता है, जिससे जांच एक समय-सीमा में बंध जाती है। विष्णु विशाल का पुलिस अफसर वाला किरदार दिलचस्प और संतुलित है, जबकि सेल्वाराघवन अपनी रहस्यमयी मौजूदगी से कहानी को और पेचीदा बनाते हैं। ये फिल्म भी 28 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।
द पेट डिटेक्टिव
हल्की-फुल्की और मजेदार फिल्म देखने का मन हो तो यह मलयालम कॉमेडी आपका दिन बना देगी। एक ऐसे युवक की कहानी जो अपने प्यार को प्रभावित करने के चक्कर में पेट डिटेक्टिव बनने का फैसला करता है। एक खोए हुए कुत्ते को ढूंढते-ढूंढते वह अनजाने में एक खतरनाक अंतरराष्ट्रीय गिरोह तक पहुंच जाता है। शराफ उदीन की कॉमिक टाइमिंग और अनुपमा परवेश्वरन के साथ उनकी नोकझोंक कहानी को बेहद मनमोहक बनाती है। 28 नवंबर से यह फिल्म जी5 पर उपलब्ध हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें: बजट से काफी दूर है '120 बहादुर' और 'मस्ती 4' का एक हफ्ते का कलेक्शन, जानें 'दे दे प्यार दे 2' का क्या है हाल?
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'
- फोटो : सोशल मीडिया
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की यह फिल्म दो पूर्व प्रेमियों की टकराती भावनाओं, गलतफहमियों और फर्जी रिश्तों का हल्का-फुल्का लेकिन मनोरंजक मिश्रण है। शादी तोड़ने की विचित्र रणनीति से शुरू हुई यह कहानी आगे चलकर भावनाओं, हास्य और रिश्तों की उलझनों से भर जाती है। ये फिल्म 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी है।
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की यह फिल्म दो पूर्व प्रेमियों की टकराती भावनाओं, गलतफहमियों और फर्जी रिश्तों का हल्का-फुल्का लेकिन मनोरंजक मिश्रण है। शादी तोड़ने की विचित्र रणनीति से शुरू हुई यह कहानी आगे चलकर भावनाओं, हास्य और रिश्तों की उलझनों से भर जाती है। ये फिल्म 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी है।
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5
- फोटो : एक्स@TheSTarchive83
स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 1
दुनियाभर में लोकप्रिय इस फ़्रैंचाइजी का पहला हिस्सा 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा। हॉकिंस में पिछले घटनाक्रम के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। रिफ्ट्स के बाद शहर सैन्य निगरानी में है और अतीत की परछाइयां एक बार फिर मंडरा रही हैं। इलेवन और उसकी टीम को अपने सबसे खतरनाक दुश्मन वेकना का सामना करना है। विज्ञान-कथा और थ्रिल के प्रशंसकों के लिए यह सीजन रोमांच की नई परिभाषा लिख सकता है।
दुनियाभर में लोकप्रिय इस फ़्रैंचाइजी का पहला हिस्सा 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा। हॉकिंस में पिछले घटनाक्रम के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। रिफ्ट्स के बाद शहर सैन्य निगरानी में है और अतीत की परछाइयां एक बार फिर मंडरा रही हैं। इलेवन और उसकी टीम को अपने सबसे खतरनाक दुश्मन वेकना का सामना करना है। विज्ञान-कथा और थ्रिल के प्रशंसकों के लिए यह सीजन रोमांच की नई परिभाषा लिख सकता है।
'कांतारा चैप्टर 1'
- फोटो : X
कांतारा चैप्टर 1
कन्नड़ सिनेमा की ये मच अवेटेड फिल्म प्राचीन मान्यताओं, जंगल और सत्ता के टकराव की कहानी कहती है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निभाया गया प्रमुख किरदार प्रकृति और इंसानी लालच के बीच खड़े आदिवासी युवाओं का प्रतिनिधित्व करता है। देवताओं, परंपराओं और न्याय की लड़ाई से भरी यह फिल्म 27 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध हो गई है।
कन्नड़ सिनेमा की ये मच अवेटेड फिल्म प्राचीन मान्यताओं, जंगल और सत्ता के टकराव की कहानी कहती है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निभाया गया प्रमुख किरदार प्रकृति और इंसानी लालच के बीच खड़े आदिवासी युवाओं का प्रतिनिधित्व करता है। देवताओं, परंपराओं और न्याय की लड़ाई से भरी यह फिल्म 27 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध हो गई है।