‘आज भी जी करता है…’ धर्मेंद्र की लिखी कविता ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने की साझा, दिग्गज अभिनेता को दिया ट्रिब्यूट
Ikkis Makers Share Dharmendra Poem: फिल्म ‘इक्कीस’ दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। मेकर्स ने फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र की लिखी कविता उनकी आवाज में सुनाई देती है। फिल्म के मेकर्स ने एक खास मैसेज इस दिग्गज अभिनेता के नाम शेयर किया है।
विस्तार
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बॉलीवुड के ‘ही मैन’ कहे जाने वाले इस कलाकार के जाने से सिनेमा जगत सूना हो गया है। गुरुवार यानी 27 नवंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में उनकी प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कई सेलेब्स ने प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र को याद किया। शुक्रवार को भी फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दिया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र की लिखी कविता उनकी ही आवाज में सुनाई देती है। यह कविता सुनकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।
कविता में अपने गांव को याद किया
फिल्म ‘इक्कीस’ की एक वीडियो क्लिप मेकर्स ने शेयर की है। इसमें धर्मेंद्र की आवाज में एक कविता कही जा रही है। जिसमें वह अपने गांव को याद कर रहे हैं। इसमें वह कहते हैं, ‘आज भी जी करता है कि अपने गांव जाऊं…’। इस कविता में अपने गांव से उनका लगाव जाहिर होता है। यूजर्स, फैंस भी इस कविता को सुनकर इमोशन नजर आए। कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर किए। साथ ही धर्मेंद्र जी को मिस करने की बात भी लिखी।
ये खबर भी पढ़ें: Dharmendra: सनी-बॉबी ने किया धन्यवाद, नहीं दिखीं हेमा-एशा; धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा से सामने आए फोटो-वीडियो
मेकर्स ने दिग्गज अभिनेता को ट्रिब्यूट दिया
‘इक्कीस’ के वीडियो के साथ एक कैप्शन भी मेकर्स ने लिखा है। धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दिया है। वे लिखते हैं, ‘धरम जी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए एक सच्चे बेटे थे। उनके शब्दों में उस मिट्टी की खुशबू है। उनकी यह कविता एक तड़प है। हमें यह कविता तोहफे के तौर पर देने के लिए धन्यवाद।’
जल्द रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
फिल्म 'इक्कीस' धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी एक यंग आर्मी ऑफिसर अरुण खेतरपाल की है। महज 21 साल की उम्र में देश के लिए इस सैन्य अधिकारी ने बलिदान दिया था। फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र ने आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभाया। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।