Dharmendra: सनी-बॉबी ने किया धन्यवाद, नहीं दिखीं हेमा-एशा; धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा से सामने आए फोटो-वीडियो
Dharmendra Prayer Meet: गुरुवार को धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उन्हें बॉलीवुड ने मिलकर याद किया। इस दौरान देओल परिवार के दुख में शामिल होने के लिए कई सितारे साथ आए। सभा से कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं।
विस्तार
देओल परिवार के दुख में शामिल हुए सेलेब्स
प्रार्थना सभा से कई फोटोज और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बी-टाउन से कई सेलेब्स धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। करण जौहर, शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, महिमा चौधरी, माधुरी दीक्षित समेत उद्योग जगत की कई दिग्गज हस्तियां ‘ही-मैन’ को अंतिम विदाई देने पहुंचीं। श्मशान से लेकर देओल परिवार के घर तक बीते चार दिनों में लगातार फिल्मी सितारे और करीबी मित्र उन्हें याद करने पहुंच रहे हैं।
View this post on Instagram
Today I attended the prayer meeting of the legendary actor Dharmendra ji. All people associated with the film industry were present to offer their condolences. The event happened in two phases. In first phase Tarun Sagar sang spiritual songs. In second phase Sonu Nigam played .. pic.twitter.com/Mt6UCxgFCQ
— The Sindhi Times World (@DayalThe61172) November 27, 2025
सभी का धन्यवाद करते दिखे सनी-बॉबी
इस सभा से आई तस्वीर में सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता को आखिरी विदा देने पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए नजर आए। प्रार्थना सभा से बाहर निकलकर घर जाते हुए भी इनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।
Deol family greeting all at prayer meet of Dharam paji 🙏🙏.#Dharmendra https://t.co/QZVbIZFhmp pic.twitter.com/zlUrSXmsdS
— LegendDeols (@LegendDeols) November 27, 2025
हेमा मालिनी और बेटियों की गैरमौजूदगी
प्रार्थना सभा में एक तरफ बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं, वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनी और उनकी बेटियां एशा और आहना कहीं दिखाई नहीं दीं। सोशल मीडिया पर उनके न आने को लेकर चर्चा गर्म रही। हालांकि दिन में हेमा मालिनी ने एक बेहद भावुक पोस्ट साझा कर धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया था। उन्होंने लिखा कि जीवन का एक बड़ा हिस्सा उनसे जुड़ा था और अब वह हमेशा के लिए खाली हो गया है। दिलचस्प बात यह रही कि कई सेलेब्स प्रार्थना सभा के बजाय शाम को सीधे हेमा मालिनी के घर गए। इनमें बोनी कपूर, मधु शाह और एशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी शामिल रहे।
प्रेयर मीट से सामने आए वीडियो
भामला फांउडेशन के फाउंडर आसिफ भामला ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा- 'लैंड्स एंड में महान अभिनेता धर्मेंद्र जी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुआ। बचपन से ही धर्मेंद्र जी वह हीरो थे, जैसा हर लड़का बनना चाहता था… असली ही-मैन। पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। आप अपनी फिल्मों और फैलाए हुए प्रेम के ज़रिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे। ओम शांति।'
Attended The Condolence Meet Of Legend #Dharmendra Ji At Lands End Growing up, Dharmendra ji was the hero every boy wanted to be…The original He-Man.
— Asif Bhamla (@Asifbhamlaa) November 27, 2025
Thank you for inspiring generations.
You’ll live on through your films and the love you spread. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/3AjXNsA7I2