सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   smriti mandhana palash muchhal wedding controversy nandika dwivedi cheating rumours friend statement

Palash Muchhal: नंदिका का पलाश के साथ नाम जुड़ने पर दोस्त ने तोड़ी चुप्पी, शादी टलने पर कही बड़ी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 28 Nov 2025 02:17 PM IST
सार

Nandika Dwivedi Link up with Palash Muchhal: स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुछाल का कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी के साथ नाम जुड़ने पर अब उनकी करीबी दोस्त गुलनाज खान का बयान सामने आया है।

विज्ञापन
smriti mandhana palash muchhal wedding controversy nandika dwivedi cheating rumours friend statement
स्मृति-पलाश और नंदिका के साथ पलाश की तस्वीर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में है। 23 नवंबर को होने वाली इस सेलिब्रिटी वेडिंग को अचानक टाल दिया गया, जिसके पीछे कारण बताया गया था कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब है। लेकिन जैसे-जैसे शादी की तारीख आगे बढ़ी, वैसे ही सोशल मीडिया पर अफवाहों और आरोपों का अंबार बढ़ने लगा। अब इस पूरे विवाद में नया मोड़ तब आया, जब पलाश से जुड़ी कुछ चैट्स ने पूरे माहौल को और गर्म कर दिया।
Trending Videos


पलाश का नाम नंदिका के साथ जोड़ा गया
सोशल मीडिया पर लगे शुरुआती आरोपों में दावा किया गया कि पलाश किसी अन्य महिला से बातचीत कर रहे थे और यही वजह है कि शादी के ठीक पहले सब कुछ बिगड़ गया। लोगों ने इन स्क्रीनशॉट्स को आधार बनाते हुए पलाश पर बेवफाई के आरोप लगाने शुरू कर दिए। मामला यहीं नहीं रुका, सोशल मीडिया पर अचानक कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी का नाम इस विवाद से जोड़ा जाने लगा- जो शादी में डांस परफॉर्मेंस तैयार करने के लिए टीम का हिस्सा थीं। कुछ लोगों ने तो यहां तक लिख दिया कि पलाश और नंदिका के बीच नजदीकियां थीं और स्मृति को इसका अंदाजा तक नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि नंदिका और पलाश के नाम को जोड़ने वाली सारी बातें सिर्फ सोशल मीडिया की चर्चा हैं। ना तो कोई आधिकारिक बयान आया है और ना ही कोई विश्वसनीय स्रोत इन दावों की पुष्टि करता है। खुद नंदिका ने भी इस पूरे मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कोरियोग्राफर की दोस्त ने खोला राज
इंटरनेट पर बढ़ते शोरगुल के बीच आखिरकार कोरियोग्राफर टीम की ओर से एक अहम बयान सामने आया। नंदिका की करीबी दोस्त और अनुभवी कोरियोग्राफर गुलनाज खान ने सोशल मीडिया पर आकर साफ किया कि नंदिका या फिर उनका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। गुलनाज ने कहा कि सिर्फ किसी के साथ फोटो होने या जान-पहचान रखने से यह मान लेना कि वह किसी की निजी जिंदगी में शामिल है। यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल था और लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।



पलाश मुछाल की मां का बयान
इसी बीच, पलाश की मां ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। बेहद भावुक अंदाज में उन्होंने कहा कि घर में सभी इस समय तनाव से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पलाश अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित थे और उन्होंने अपने नए जीवन की शुरुआत के लिए घर में खास तैयारियां भी की थीं। परिवार को उम्मीद है कि स्थिति जल्द सुधरेगी और शादी की नई तारीख तय की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें: Palash Muchhal: मैरी डी-कॉस्टा नहीं, इस लड़की से जुड़ा पलाश मुछाल का नाम, सामने आईं कोरियोग्राफर के साथ तस्वीर

पलाश को अस्पताल से मिली छुट्टी
बुधवार को पलाश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें काफी स्ट्रेस हो गया था जिसकी वजह से उन्हें भर्ती कराना पड़ा था। उधर स्मृति के पिता भी अब अस्पताल से वापस घर आ गए हैं, लेकिन फिलहाल शादी को लेकर स्थिति अब भी साफ नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed