{"_id":"69296b5c1464e151490310ab","slug":"dhurandhar-controversy-major-mohit-sharmas-parents-move-delhi-high-court-seeking-stay-on-film-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कानूनी पचड़े में पड़ी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर', मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने दिल्ली HC से की ये मांग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
कानूनी पचड़े में पड़ी रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर', मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने दिल्ली HC से की ये मांग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:59 PM IST
सार
Dhurandhar Controversy: रिलीज से पहले फिल्म 'धुरंधर' कानूनी पचड़े में पड़ गई है। मेजर मोहित शर्मा के परिवार वालों ने इस पर रोक की मांग की है।
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' की काफी चर्चा है। दर्शक बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले यह फिल्म कानूनी पचड़े में पड़ती नजर आ रही है। स्वर्गीय मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज की रोक के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। उनका आरोप है कि मेजर मोहित शर्मा के परिवार की बिना इजाजत के यह फिल्म बनाई गई।
Trending Videos
याचिका में क्या है?
अपनी याचिका में, परिवार ने आरोप लगाया है कि फिल्म इंडियन आर्मी या मेजर शर्मा के कानूनी वारिसों से इजाजत लिए बिना बनाई गई। याचिका में कहा गया कि फिल्म में अशोक चक्र और मेडल विजेता मोहित शर्मा की जिंदगी, सीक्रेट ऑपरेशन और शहादत से सीधे जुड़ी हुई लगती है। उनका कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मेकर्स ने 'धुरंधर' को मेजर शर्मा की कहानी से जोड़ा है, लेकिन फिल्म बनाने वालों ने ना तो इसे माना है और न ही कभी परिवार से सलाह ली है।
अपनी याचिका में, परिवार ने आरोप लगाया है कि फिल्म इंडियन आर्मी या मेजर शर्मा के कानूनी वारिसों से इजाजत लिए बिना बनाई गई। याचिका में कहा गया कि फिल्म में अशोक चक्र और मेडल विजेता मोहित शर्मा की जिंदगी, सीक्रेट ऑपरेशन और शहादत से सीधे जुड़ी हुई लगती है। उनका कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मेकर्स ने 'धुरंधर' को मेजर शर्मा की कहानी से जोड़ा है, लेकिन फिल्म बनाने वालों ने ना तो इसे माना है और न ही कभी परिवार से सलाह ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'धुरंधर' ट्रेलर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
बिना इजाजत के नहीं बन सकती फिल्म
याचिका में कहा गया है कि शहीद कोई फायदे की चीज नहीं है। यह भी कहा गया कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वारिसों से इजाजत लिए बिना सैनिक की जिंदगी पर फिल्म बनाए। परिवार का कहना है कि बिना इजाजत के सैनिक की जिंदगी को दिखाना, संविधान के आर्टिकल 21 के तहत शहीद के मरने के बाद मिले पर्सनैलिटी के अधिकारों का उल्लंघन है।
याचिका में कहा गया है कि शहीद कोई फायदे की चीज नहीं है। यह भी कहा गया कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वारिसों से इजाजत लिए बिना सैनिक की जिंदगी पर फिल्म बनाए। परिवार का कहना है कि बिना इजाजत के सैनिक की जिंदगी को दिखाना, संविधान के आर्टिकल 21 के तहत शहीद के मरने के बाद मिले पर्सनैलिटी के अधिकारों का उल्लंघन है।
अजय देवगन की 'इश्क' के पूरे हुए 28 साल, अभिनेता ने काजोल और बच्चों के साथ साझा की अनदेखी तस्वीरें
फिल्म पर रोक की मांग
याचिकाकर्ता ने अदालत से गुजारिश की है कि फिल्म की रिलीज रोक दी जाए और किसी भी पब्लिक प्रीमियर से पहले मेजर शर्मा के परिवार के लिए एक प्राइवेट स्क्रीनिंग जरूरी कर दी जाए। याचिका में सीबीएफसी, एडीजीपी, निर्देशक और जियो स्टूडियो का नाम है।
याचिकाकर्ता ने अदालत से गुजारिश की है कि फिल्म की रिलीज रोक दी जाए और किसी भी पब्लिक प्रीमियर से पहले मेजर शर्मा के परिवार के लिए एक प्राइवेट स्क्रीनिंग जरूरी कर दी जाए। याचिका में सीबीएफसी, एडीजीपी, निर्देशक और जियो स्टूडियो का नाम है।
फिल्म के बारे में
फिल्म 'धुरंधर' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। मेकर्स ने फिल्म की कहानी को अभी आधिकारिक तौर से नहीं बताया है लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह मिलिट्री-थीम वाली फिल्म है। इसमें रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म 'धुरंधर' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। मेकर्स ने फिल्म की कहानी को अभी आधिकारिक तौर से नहीं बताया है लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह मिलिट्री-थीम वाली फिल्म है। इसमें रणवीर सिंह के अलावा सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।