सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Tanushree Chakraborty Wedding american bussinessman sujit basu pictures goes viral

Tonushree Chakraborty: अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती ने बॉयफ्रेंड संग की शादी, अमेरिकी बिजनेसमैन को बनाया हमसफर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 28 Nov 2025 02:54 PM IST
सार

Tanushree Chakraborty Wedding: बंगाली एक्ट्रेस तनुश्री ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सुजीत बसु के साथ सात फेरे ले लिए हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

विज्ञापन
Tanushree Chakraborty Wedding american bussinessman sujit basu pictures goes viral
तनुश्री चक्रवर्ती - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगाली अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड और अमेरिकी बिजनेसमैन सुजीत बसु के साथ सात फेरे ले लिए हैं। यह शादी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। लास वेगास के खूबसूरत रेड रॉक कैन्यन में दोनों ने शादी की है। इस खास दिन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने साझा की हैं।
Trending Videos


अमेरिका में छुट्टियां बिता रही थीं एक्ट्रेस
लंबे समय से अमेरिका में छुट्टियां बिताती नजर आ रहीं तनुश्री दरअसल अपने जीवन के इस नए अध्याय की तैयारी में थीं, जिसे उन्होंने अब खूबसूरती से दुनिया के सामने साझा किया है। दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले कोलकाता में एक दोस्त के जरिए हुई थी। तनुश्री अपने रिश्ते को लेकर बताती हैं कि अपने वर्कआउट सेशन के तुरंत बाद अनौपचारिक लुक में उनसे मिली थीं, लेकिन बावजूद इसके वह पहली ही मुलाकात में एक जुड़ाव महसूस कर बैठी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन




दोनों की पहली मुलाकात के बाद प्यार
दूसरी तरफ सुजीत भी उसी पल दिल हार बैठे थे। पहले दोस्ती और फिर दूरी के चलते वर्चुअल बातचीत- इन सबके बीच उनका रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। जब तनुश्री अमेरिका छुट्टियों पर गईं, तो उनके साथ बिताए गए पलों ने रिश्ते को और मजबूत कर दिया। लंबी ड्राइव्स, लंबी बातचीत और एक-दूसरे की मौजूदगी ने दोनों को यह एहसास करा दिया कि वह अपना जीवन साथ बिताना चाहते हैं।



परिवारों के लिए लाइव स्क्रीनिंग
सुजीत ने शादी की सारी तैयारिया खुद संभालीं ताकि तनुश्री के लिए यह दिन हमेशा यादगार रहे। मेकअप आर्टिस्ट से लेकर वायलिनिस्ट तक- हर छोटी-बड़ी चीज को उन्होंने उसी सलीके से चुना, जैसा तनुश्री को पसंद है। दुल्हन का लहंगा भी सुजीत ने ही चुना था, जिसे देखकर तनुश्री भावुक हो उठीं। इतना ही नहीं, उन्होंने दोनों परिवारों के लिए शादी की लाइव स्क्रीनिंग भी करवाई ताकि दूर रहकर भी सभी इस पल का आशीर्वाद दे सकें। शादी के बाद दोनों ने वेगास के एक प्रतिष्ठित घुमने वाले रेस्तरां में कैंडल-लाइट डिनर किया, जो उनके नए सफर की कविता जैसा था।

यह खबर भी पढ़ें: Palash Muchhal: नंदिका का पलाश के साथ नाम जुड़ने पर दोस्त ने तोड़ी चुप्पी, शादी टलने पर कही बड़ी बात
:
तनुश्री का वर्कफ्रंट
तनुश्री फिलहाल काम से थोड़ी दूरी बनाकर अपने नए जीवन का आनंद ले रही हैं। वह कहती हैं कि अगला साल यह तय करेगा कि वे अमेरिका में रहेंगे, कोलकाता लौटेंगे या दोनों जगहों का संतुलन बनाएंगे। अभी के लिए तो यह जोड़ी अपने हनीमून, सुजीत के जन्मदिन और क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए फ्लोरिडा के खूबसूरत शहर ऑरलैंडो के सफर पर निकलने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed