अजय देवगन की 'इश्क' के पूरे हुए 28 साल, अभिनेता ने काजोल और बच्चों के साथ साझा की अनदेखी तस्वीरें
28 Years Of Ishq: फिल्म 'इश्क' के 28 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अजय देवगन ने एक बेहतरीन पोस्ट शेयर की है। आइए जानते हैं इसमें क्या है?
विस्तार
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे पलों की तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह काजोल को गले लगा रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'इश्क हुआ'। दूसरी तस्वीर में वह काजोल के साथ दुल्हा-दुल्हन की तरह बैठे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'कैसे हुआ'। तीसरी तस्वीर में वह काजोल और अपने दो बच्चों के साथ बैठे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'अच्छा हुआ।' इसके साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा 'जैसे हुआ अच्छा ही हुआ है। इश्क के 28 साल पूरे हुए।'
अजय देवगन की इस पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है। एक यूजर ने बहुत ही शानदार कमेंट किया है, जिसमें अजय देवगन की कई फिल्मों के नाम हैं। उन्होंने लिखा है 'जब गुंडाराज मचा था, तब आपको इश्क हुआ। उसके बाद प्यार तो होना ही था, इसमें दिल क्या करे। राजू हो या चाचा जब यू मी और हम साथ-साथ होते हैं तो टुनपुर के सुपर हीरो और तान्हाजी, अनसंग वॉरियर जैसी मूवी आ ही जाती है।'
एयरफोर्स की ड्रेस में दिखे रणबीर कपूर और विक्की कौशल, 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुईं तस्वीरें
आपको बता दें कि अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 में काजोल से शादी की थी। साल 2003 में उन्होंने बेटी नीसा का स्वागत किया। इसके बाद 2010 में उन्होंने बेटे युग का स्वागत किया।
'इश्क' के बारे में
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्क' में आमिर खान, अजय देवगन जूही चावला और काजोल अहम किरदार में थे। इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था। इसके निर्माता गोर्धन तनवानी थे। 11 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।