Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का पहला डबल एविक्शन, घर से बेघर हुईं नगमा-नतालिया
वीकएंड का वार एपिसोड में एक प्रतियोगी ही शो से बाहर होता है लेकिन रविवार को डबल गेम हो गया। शो से नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया बाहर हो चुकी हैं।

विस्तार
‘बिग बॉस 19’ में वीकएंड का वार एपिसोड फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर और पोलिश एक्ट्रेस नतालिया शो से एलीमिनेट हो चुके हैं। नतालिया के जाने पर मृदुल तिवारी और नगमा के जाने से आवेज दरबार दुखी नजर आए, इन सबकी आपस में अच्छी बॉन्डिंग थी। यह जानकारी काफी दिन से सामने आ रही थी नगमा और नतालिया शो से बाहर होंगी लेकिन ऑफिशियली चैनल की तरफ से यह बात अब कंफर्म हुई है।

नतालिया के लिए समस्या बनीं भाषा
नतालिया विदेशी एक्ट्रेस हैं तो उन्हें हिंदी अच्छे से नहीं आती है। ऐसे में ‘बिग बॉस 19’ में उनकी दूसरे प्रतियोगियों से बातचीत करने में दिक्कत होती थी। इस वजह से वह शो में अपना पूरा योगदान नहीं दे पा रही थीं। इतना जरूर है कि एक प्रतियोगी मृदुल तिवारी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों ने साथ में डांस किया था। दोनों की बातचीत भी सोशल मीडिया यूजर्स और ‘बिग बॉस’ की ऑडियंस को पसंद आती थी।
ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बसीर और नेहल की दोस्ती में दरार, गौरव ने कुनिका पर बोला हमला; एक-दूसरे पर जमकर बरसे कंटेस्टेंट
नगमा के जाने से दुखी हुए आवेज दरबारइंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर ‘बिग बाॅस 19’ में ऑडियंस कम नजर आईं, ऐसा लगा कि वह शो में रुचि ही नहीं रखती है। बस एक दूसरे प्रतियोगी आवेज दरबार के साथ उनका रिश्ता जरूर चर्चा में रहा। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। आवेज ने शो ही में नगमा को प्रपोज कर दिया था। शो से नगमा का जाना आवेज को काफी अखरा है।
क्या है इस बार 'बिग बॉस 19' का कॉन्सेप्ट
‘बिग बॉस 19’ का कॉन्सेप्ट इस बार काफी हटकर है। यह पॉलिटिक्स से इंस्पायर है। जिसमें शो में भाग लेने वाले प्रतियोगी मिलकर अपनी सरकार बनाएंगे। शो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार, तान्या मित्तल के अलावा कई प्रतियोगी शामिल हैं।