सब्सक्राइब करें

Mirai: वीकएंड पर ‘मिराय’ ने की जमकर कमाई, 50 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार; जानिए कलेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 14 Sep 2025 09:43 PM IST
सार

Mirai Movie Day 3 Box Office Collection: साउथ फिल्म 'मिराय' ने तीन दिन में ही कमाल का कलेक्शन करके दिखा दिया है। जल्द ही यह अपना बजट भी वसूलने वाली है। जानिए, आज यानी रविवार के दिन यह फिल्म कितना कलेक्शन करने में कामयाब रही है।

विज्ञापन
Teja Sajja Mirai Movie Day 3 Sunday Box Office Collection In India And WorldWide
फिल्म 'मिराय' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

साउथ की फिल्में अपनी अलग कहानी, बेहतरीन वीएफएक्स के इस्तेमाल के कारण देश भर में चर्चा का विषय बन रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्में बढ़िया कमाई कर रही हैं। हालिया रिलीज तेलुगु फिल्म ‘मिराय’ ने तीन दिन में ही शानदार कमाई की है। जानिए, रविवार यानी तीसरे दिन इसने कितना कलेक्शन कर लिया है।  

loader
Trending Videos
Teja Sajja Mirai Movie Day 3 Sunday Box Office Collection In India And WorldWide
फिल्म 'मिराय' - फोटो : एक्स (ट्विटर)

‘मिराय’ के तीसरे दिन का कलेक्शन 
‘हनुमान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर तेजा सज्जा की तीन दिन पहले मूवी ‘मिराय’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने रविवार को यानी तीसरे दिन 16.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 44.50 करोड़ रुपये हो चुका है।  

फिल्म ‘मिराय’ का कुल कलेक्शन

पहला दिन    

13 करोड़ रुपये 

दूसरा दिन

15 करोड़ रुपये 

तीसरा दिन          

 16.50 करोड़ रुपये

कुल कलेक्शन

 44.50 करोड़ रुपये 


 

ये खबर भी पढ़ें: Mirai Movie Review: कहानी और दमदार वीएफएक्स के भरोसे चलेगी ‘मिराय’; तेजा सज्जा का काम बढ़िया, कमजोर दिखा विलेन
विज्ञापन
विज्ञापन
Teja Sajja Mirai Movie Day 3 Sunday Box Office Collection In India And WorldWide
फिल्म 'मिराय' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
बजट वसूलने के करीब पहुंची फिल्म 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी हैं। जल्द ही यह फिल्म अपना बजट वसूलती सकती है। इस फिल्म की चर्चा कहानी के अलावा बेहतरीन वीएफएक्स के कारण भी हाे रही है। सिर्फ भारत में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है। 
Teja Sajja Mirai Movie Day 3 Sunday Box Office Collection In India And WorldWide
फिल्म 'मिराय' - फोटो : इंस्टाग्राम@tejasajja123
वर्ल्डवाइड 50 करोड़ क्लब में शामिल ‘मिराय’ 
फिल्म ‘मिराय’ के मेकर्स ने एक इंस्टाग्राम पाेस्ट के जरिए जानकारी साझा की है कि यह फिल्म दो दिन में ही वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने दो दिन में ही 55.6 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा लिए हैं। 
 
विज्ञापन
Teja Sajja Mirai Movie Day 3 Sunday Box Office Collection In India And WorldWide
फिल्म 'मिराय' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
क्या है फिल्म की कहानी 
फिल्म ‘मिराय’ एक योद्धा की कहानी है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। साथ ही एक चमत्कारी दंड (एक प्रकार की छड़ी) भी उसके पास है। मगर अपनी शक्तियों को पहचानने के लिए हीरो को एक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। फिल्म ‘मिराय’ में लीड रोल तेज सज्जा ने निभाया है। फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तन्जा केलर जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखाई दिए हैं। फिल्म ‘मिराय’ का निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी ने किया है।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed