{"_id":"68c5666eb731e37e11063a39","slug":"aamir-khan-denies-negative-comment-on-rajinikanth-coolie-lokesh-kanagaraj-hindi-news-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan: रजनीकांत की 'कुली' में काम करना आमिर खान की सबसे बड़ी गलती? टीम ने मामले पर तोड़ी चुप्पी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Aamir Khan: रजनीकांत की 'कुली' में काम करना आमिर खान की सबसे बड़ी गलती? टीम ने मामले पर तोड़ी चुप्पी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sat, 13 Sep 2025 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Aamir Khan Team Clarifies on Coolie Comment: आमिर खान की टीम ने हाल ही में फिल्म 'कुली' को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आमिर खान के एक बयान पर सफाई दी है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

आमिर खान
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों के अलावा बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। मगर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही थी कि आमिर खान ने रजनीकांत की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुली' पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। यह अफवाह इतनी तेजी से फैली कि आमिर और रजनीकांत के फैंस के बीच बहस छिड़ गई। लेकिन अब खुद आमिर खान की ओर से इन खबरों का स्पष्ट खंडन किया गया है।
आमिर खान की ओर से आया आधिकारिक बयान
आमिर खान की टीम ने मीडिया और दर्शकों के लिए एक आधिकारिक बयान जारी कर साफ कहा है कि अभिनेता ने कभी भी 'कुली' या इसके निर्माताओं के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की। प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा, 'आमिर खान ने फिल्म ‘कुली’ पर कोई भी नकारात्मक बात नहीं कही है। उन्होंने न तो किसी इंटरव्यू में इस तरह की बात की है और न ही इस फिल्म की आलोचना की है। इसके उलट, वो रजनीकांत, निर्देशक लोकेश कनगराज और पूरी टीम के लिए गहरा सम्मान रखते हैं।'
ये खबर भी पढ़ें: Mirai Worldwide Collection: तेजा सज्जा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी 'मिराय', 'हनुमान' को छोड़ा पीछे
अफवाहों की शुरुआत कहां से हुई?
दरअसल, कुछ पोर्टल्स पर यह दावा किया गया था कि आमिर खान फिल्म की कहानी और उसके फिल्मांकन से खुश नहीं हैं। यही खबर आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चंद घंटों में ही ट्विटर (एक्स) और फेसबुक पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई। रजनीकांत के समर्थक आमिर को ट्रोल करने लगे तो आमिर के फैन उनकी ओर से सफाई देने लगे। इस विवाद को बढ़ता देख आमिर की टीम को हस्तक्षेप करना पड़ा।
‘कुली’ की शानदार सफलता
गौरतलब है कि कुली इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है। लोकेश कनगराज के निर्देशन और रजनीकांत की दमदार मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वैश्विक कारोबार कर चुकी है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। इसकी कहानी, एक्शन और रजनीकांत की करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस को दर्शक हाथोंहाथ ले रहे हैं। यही कारण है कि इस फिल्म के खिलाफ कोई भी नकारात्मक खबर तुरंत चर्चा का विषय बन जाती है।
आमिर खान की फिल्म में मौजूदगी
आमिर खान ने 'कुली' में एक स्पेशल कैमियो किया है। यही वजह है कि जब यह खबर फैली कि उन्होंने फिल्म की आलोचना की है तो कई लोग हैरान रह गए। हालांकि अब सफाई के बाद यह मामला पूरी तरह शांत हो गया है।

Trending Videos
आमिर खान की ओर से आया आधिकारिक बयान
आमिर खान की टीम ने मीडिया और दर्शकों के लिए एक आधिकारिक बयान जारी कर साफ कहा है कि अभिनेता ने कभी भी 'कुली' या इसके निर्माताओं के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की। प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा, 'आमिर खान ने फिल्म ‘कुली’ पर कोई भी नकारात्मक बात नहीं कही है। उन्होंने न तो किसी इंटरव्यू में इस तरह की बात की है और न ही इस फिल्म की आलोचना की है। इसके उलट, वो रजनीकांत, निर्देशक लोकेश कनगराज और पूरी टीम के लिए गहरा सम्मान रखते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Mirai Worldwide Collection: तेजा सज्जा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी 'मिराय', 'हनुमान' को छोड़ा पीछे
अफवाहों की शुरुआत कहां से हुई?
दरअसल, कुछ पोर्टल्स पर यह दावा किया गया था कि आमिर खान फिल्म की कहानी और उसके फिल्मांकन से खुश नहीं हैं। यही खबर आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चंद घंटों में ही ट्विटर (एक्स) और फेसबुक पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई। रजनीकांत के समर्थक आमिर को ट्रोल करने लगे तो आमिर के फैन उनकी ओर से सफाई देने लगे। इस विवाद को बढ़ता देख आमिर की टीम को हस्तक्षेप करना पड़ा।
‘कुली’ की शानदार सफलता
गौरतलब है कि कुली इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है। लोकेश कनगराज के निर्देशन और रजनीकांत की दमदार मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वैश्विक कारोबार कर चुकी है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। इसकी कहानी, एक्शन और रजनीकांत की करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस को दर्शक हाथोंहाथ ले रहे हैं। यही कारण है कि इस फिल्म के खिलाफ कोई भी नकारात्मक खबर तुरंत चर्चा का विषय बन जाती है।
आमिर खान की फिल्म में मौजूदगी
आमिर खान ने 'कुली' में एक स्पेशल कैमियो किया है। यही वजह है कि जब यह खबर फैली कि उन्होंने फिल्म की आलोचना की है तो कई लोग हैरान रह गए। हालांकि अब सफाई के बाद यह मामला पूरी तरह शांत हो गया है।