Urvashi Rautela: अवैध सट्टेबाजी केस में फंसीं उर्वशी रौतेला और मिमि चक्रवर्ती, ईडी ने भेजा समन
Urvashi Rautela Summoned By ED: अवैध सट्टेबाजी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को ईडी की तरफ से समन जारी किया गया है।क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

विस्तार

कब और क्यों भेजा गया समन?
ईडी की जांच में सामने आया कि कई ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स गैरकानूनी तरीके से भारत में अपना कारोबार फैला रहे हैं। इन्हीं में से एक है 1xBet, जिसके विज्ञापनों और प्रचार-प्रसार में कई बड़े चेहरे जुड़े पाए गए। जानकारी के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। जांच एजेंसी ये समझना चाहती है कि आखिर इन सितारों की भूमिका इन एप्स के प्रचार और पब्लिसिटी में किस हद तक रही है।
बता दें यह मामला नया नहीं है। इससे पहले भी ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना से पूछताछ की थी। माना जाता है कि इन सभी से ये जानने की कोशिश की गई कि आखिर ये सितारे किन शर्तों और डील्स के तहत इन बेटिंग कंपनियों से जुड़े थे।
ये खबर भी पढ़ें: Urvashi Rautela: अवैध सट्टेबाजी केस में फंसीं उर्वशी रौतेला और मिमि चक्रवर्ती, ईडी ने भेजा समन
कैसे काम करते हैं ये एप्स?
ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट और मीडिया में ये साफ किया था कि ये प्लेटफॉर्म शुरुआत में खुद को स्किल बेस्ड गेमिंग के तौर पर प्रचारित करते हैं। आकर्षक ऑफर्स और मशहूर चेहरों की मौजूदगी से यूजर्स को लुभाया जाता है। लेकिन असलियत में इन एप्स का एल्गोरिद्म धोखाधड़ी से भरा होता है। ये एप्स पूरी तरह से बैन होने के बावजूद अलग-अलग डोमेन्स और माध्यमों से लोगों तक पहुंच बना लेते हैं।
मिमी और उर्वशी के लिए मुश्किलें क्यों बढ़ीं?
फिल्म और राजनीति दोनों दुनिया की पहचानी जाने वाली ये हस्तियां अब जांच एजेंसियों के सवालों के घेरे में हैं। माना जा रहा है कि ईडी यह पता करना चाहती है कि कहीं इनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल अवैध कमाई को वैध ठहराने या जनता को आकर्षित करने के लिए तो नहीं किया गया। मिमी चक्रवर्ती जहां बंगाल की राजनीति में सक्रिय सांसद हैं, वहीं उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा हैं। ऐसे में दोनों का नाम सामने आना केस को और गंभीर बना देता है।