{"_id":"68c69ec5b786546e590cde38","slug":"shahid-kapoor-starrer-o-romeo-locks-its-release-date-for-this-valentiness-day-vishal-bhardwaj-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"O' Romeo: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का सामने आया फर्स्ट लुक, जानिए कब होगी रिलीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
O' Romeo: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का सामने आया फर्स्ट लुक, जानिए कब होगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 14 Sep 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Shahid Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'ओ रोमियो' का पहला लुक सामने आ चुका है। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

शाहिद कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम@/shahidkapoor
विज्ञापन
विस्तार
शाहिद कपूर जल्द ही निर्देशक विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म 'ओ रोमियो' में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला लुक खुद शाहिद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। जानिए इस फिल्म में किसके साथ जमेगी शाहिद की जोड़ी।

Trending Videos
शाहिद कपूर का पोस्ट
शाहिद कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें शाहिद काउबॉय हैट पहने हुए हैं और अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नाना पाटेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
शाहिद कपूर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें शाहिद काउबॉय हैट पहने हुए हैं और अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नाना पाटेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
'ओ' रोमियो' कब होगी रिलीज
फिल्म 'ओ' रोमियो' 14 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आएंगे। यह फिल्म शाहिद और निर्देशक विशाल भारद्वाज की चौथी साझेदारी है, जिन्होंने पहले 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' जैसी फिल्में बनाई हैं।
फिल्म 'ओ' रोमियो' 14 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आएंगे। यह फिल्म शाहिद और निर्देशक विशाल भारद्वाज की चौथी साझेदारी है, जिन्होंने पहले 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' जैसी फिल्में बनाई हैं।
शाहिद और विशाल की जोड़ी
शाहिद और विशाल की जोड़ी ने सबसे पहले फिल्म 'कमीने' में एक साथ काम किया। इस फिल्म में शाहिद ने दो अलग-अलग किरदार निभाए। 'हैदर' में उन्होंने कश्मीर की पृष्ठभूमि पर एक पीड़ित युवक की भूमिका निभाई, जिसे बहुत सराहना मिली। विशाल की फिल्में गहरी कहानियों, जटिल किरदारों और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: 'एक वादा पूरा हुआ', कृति सेनन ने गुदवाया उड़ती चिड़िया का टैटू; बताई वजह
शाहिद और विशाल की जोड़ी ने सबसे पहले फिल्म 'कमीने' में एक साथ काम किया। इस फिल्म में शाहिद ने दो अलग-अलग किरदार निभाए। 'हैदर' में उन्होंने कश्मीर की पृष्ठभूमि पर एक पीड़ित युवक की भूमिका निभाई, जिसे बहुत सराहना मिली। विशाल की फिल्में गहरी कहानियों, जटिल किरदारों और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: 'एक वादा पूरा हुआ', कृति सेनन ने गुदवाया उड़ती चिड़िया का टैटू; बताई वजह