Mirai: साउथ एक्टर नानी ने ‘मिराय’ के लिए तेज सज्जा की तारीफ में लिखा नोट, मनोज मांचू का भी किया जिक्र
Nani Congratulates Tej Sajja: साउथ एक्टर तेज सज्जा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिराय' से चर्चा में हैं। अब उनकी तारीफ करते हुए अभिनेता नानी ने पोस्ट किया है।

विस्तार
तेज सज्जा अभिनीत 'मिराय' इस समय सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा भी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में मनोज मांचू और तेज सज्जा के अभिनय ने ध्यान आकर्षित करने का काम किया है। अब साउथ एक्टर नानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने तेज सज्जा और मनोज मांचू की तारीफ की है। पढ़िए उन्होंने क्या लिखा।

तेज सज्जा की तारीफ की
एक्टर नानी ने अपन एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने उसमें लिखा, वाह मिराय, तेज सज्जा को बधाई हो। आपके विश्वास, धैर्य और कड़ी मेहनत का फल मिला। मनोज मांचू बाबा, आपके लिए बहुत खुश हूं, आप इसकी हकदार थे। बहुत देर हो चुकी थी। प्रिय कार्तिक गट्टमनेनी आपने जो किया और जिस तरह से किया, उस पर मुझे गर्व है। आपके और आपकी टीम के लिए बहुत खुशी है। संगीत और एक्शन कोरियोग्राफी के लिए विशेष धन्यवाद। शानदार। बधाई हो विश्व प्रसाद गारू और पूरी टीम को इस यादगार सफलता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Wow #Mirai . @tejasajja123 congratulations ra. Your belief, patience and hard work paid off. @HeroManoj1 very happy for you babai. You deserved this. Was long overdue.
Dear @Karthik_gatta . Proud of what you pulled off and how you did it. Very happy for you and your team.… — Nani (@NameisNani) September 13, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Box office: शनिवार के दिन ‘मिराय’ का रहा जलवा, जानें ‘डेमन स्लेयर’ से लेकर ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ तक का हाल
मिराय फिल्म के बारे में
तेज सज्जा अभिनीत मिराय 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दोनों में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 26.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। इसके अलावा फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज, ऋतिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में निर्देशक ने पौराणिक तत्वों और आधुनिक तकनीक को मिलाकर एक नया विजुअल अनुभव देने की कोशिश की है।