
{"_id":"68c6ac190fbe2b634d0a95a0","slug":"beautiful-nepali-actresses-who-earned-fame-in-few-time-swastima-khadka-priyanka-karki-2025-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nepali Actresses: स्वस्तिमा खड्का से लेकर प्रियंका कार्की तक, ये हैं नेपाल की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Nepali Actresses: स्वस्तिमा खड्का से लेकर प्रियंका कार्की तक, ये हैं नेपाल की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 14 Sep 2025 05:21 PM IST
सार
Beautiful Nepali Actresses: नेपाल इन दिनों अशांत है। यह कभी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता था। इस खबर में हम आपको नेपाली सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं।
विज्ञापन

केकी अधिकारी, स्वस्तिमा खड्का
- फोटो : इंस्टाग्राम
नेपाल इन दिनों अशांत है। यहां लोगों के विरोध के बाद माहौल खराब हो चुका है। यहां हिंसा और आगजनी हुई है। कई बड़ी इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया है। नेपाल समेत कई देशों के लोग यहां शांति की गुहार लगा रहे हैं। नेपाल कभी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता था। यहां का सिनेमा काफी मशहूर है। इस खबर में हम आपको नेपाल की खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं।

Trending Videos

प्रियंका कार्की
- फोटो : इंस्टाग्राम
प्रियंका कार्की
प्रियंका कार्की नेपाली फिल्मों की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने 2012 में फिल्म '3 लवर्स' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'मेरो बेस्ट फ्रेंड' और 'वोडा नंबर' जैसी नेपाली फिल्मों में अभिनय किया है। अपनी काबिलियत से उन्होंने खूब नाम कमाया है और कई अवॉर्ड्स जीते हैं।
प्रियंका कार्की नेपाली फिल्मों की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने 2012 में फिल्म '3 लवर्स' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'मेरो बेस्ट फ्रेंड' और 'वोडा नंबर' जैसी नेपाली फिल्मों में अभिनय किया है। अपनी काबिलियत से उन्होंने खूब नाम कमाया है और कई अवॉर्ड्स जीते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सामज्ञी राज्य लक्षमी शाह
- फोटो : इंस्टाग्राम
सामज्ञी राज्य लक्षमी शाह
सामज्ञी राज्य लक्षमी शाह का नाम नेपाल की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल है। उन्होंने 2016 में फिल्म 'ड्रीम्स' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'ए मेरे हुजूर 2' और 'राटो टिका निधर्मा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। रॉयल बैकग्राउंड से आने वाली अभिनेत्री ने नेपाली सिनेमा में कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Ileana D’Cruz: इस वजह से बच्चों की फोटो नहीं खिंचवाना चाहतीं इलियाना, इंटरव्यू में किया खुलासा
सामज्ञी राज्य लक्षमी शाह का नाम नेपाल की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल है। उन्होंने 2016 में फिल्म 'ड्रीम्स' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'ए मेरे हुजूर 2' और 'राटो टिका निधर्मा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। रॉयल बैकग्राउंड से आने वाली अभिनेत्री ने नेपाली सिनेमा में कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Ileana D’Cruz: इस वजह से बच्चों की फोटो नहीं खिंचवाना चाहतीं इलियाना, इंटरव्यू में किया खुलासा

केकी अधिकारी
- फोटो : इंस्टाग्राम
केकी अधिकारी
केकी अधिकारी नेपाल की सबसे खूबसूरत और कामयाब अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने 2010 में फिल्म 'सवोर' से नेपाली सिनेमा में डेब्यू किया। उन्होंने 'आई एम सॉरी' और 'हाउ फन्नी' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वह फिल्मों में अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
केकी अधिकारी नेपाल की सबसे खूबसूरत और कामयाब अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने 2010 में फिल्म 'सवोर' से नेपाली सिनेमा में डेब्यू किया। उन्होंने 'आई एम सॉरी' और 'हाउ फन्नी' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वह फिल्मों में अपनी अलग-अलग भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं।
विज्ञापन

स्वस्तिमा खड्का
- फोटो : इंस्टाग्राम
स्वस्तिमा खड्का
स्वस्तिमा खड्का ने कम उम्र में ही नेपाली सिनेमा में कामयाबी हासिल कर ली। उन्होंने साल 2015 में फिल्म 'हॉस्टल रिटर्न्स' से नेपाली सिनेमा में कदम रखा। उन्होंने 'बुलबुल' और 'दिमाग खराब' जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी अभिनय किया।
इसी तरह से अभिनेत्री रेखा थापैटा ने अपने दम पर नेपाली सिनेमा में अपनी पहचान बनाई।
झरना थापा ने अभिनय के साथ निर्देशन में भी अपने आपको साबित किया।
स्वस्तिमा खड्का ने कम उम्र में ही नेपाली सिनेमा में कामयाबी हासिल कर ली। उन्होंने साल 2015 में फिल्म 'हॉस्टल रिटर्न्स' से नेपाली सिनेमा में कदम रखा। उन्होंने 'बुलबुल' और 'दिमाग खराब' जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी अभिनय किया।
इसी तरह से अभिनेत्री रेखा थापैटा ने अपने दम पर नेपाली सिनेमा में अपनी पहचान बनाई।
झरना थापा ने अभिनय के साथ निर्देशन में भी अपने आपको साबित किया।