{"_id":"681d7e1142c77af10009637e","slug":"amitabh-bachchan-trolled-again-for-not-reacting-pakistan-attack-on-india-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"India Pakistan Tension: बिग-बी से लेकर शाहरुख-सलमान तक, कई सेलेब्स ने साधी चुप्पी; यूजर बोले- पाकिस्तान भेजो","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
India Pakistan Tension: बिग-बी से लेकर शाहरुख-सलमान तक, कई सेलेब्स ने साधी चुप्पी; यूजर बोले- पाकिस्तान भेजो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Fri, 09 May 2025 09:37 AM IST
विज्ञापन
सार
Bollywood Celebs Trolled: अमिताभ बच्चन पिछले 15 दिनों से सोशल मीडिया पर मौन साधे हुए हैं। पहलगाम हमले से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए नापाक हमले पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा है। उनके अलावा शाहरुख खान और सलमान खान ने भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा, जिसके चलते यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

बिग बी से लेकर शाहरुख-सलमान तक भारत-पाकिस्तान तनाव पर चुप
- फोटो : इंस्टाग्राम

Trending Videos
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर कुछ भी नहीं लिखा है। बीते 15 दिनों से वह केवल ट्वीट नंबर डालकर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान और सलमान खान ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान के नापाक हमले कोशिश पर कुछ नहीं बोला है। इसके चलते यह सभी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।
शाहरुख की खामोशी से खुश पाकिस्तानी
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले को लेकर शाहरुख खान ने भी अब तक सोशल मीडिया पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने शाहरुख खान के मौन रहने पर उनकी तारीफ भी की है।
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'आपके लिए दिल में बहुत सम्मान है, क्योंकि आप इस राजनीति में नहीं पड़ रहे। आपके पाकिस्तानी प्रशंसक आपको बहुत प्यार करते हैं और आपकी खामोशी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।' वहीं, एक भारतीय यूजर ने लिखा, ‘पहलगाम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आपसे खामोशी की उम्मीद नहीं थी।’ एक और यूजर ने लिखा, ये आदमी मेरा और सारे हिंदुस्तान का इंस्पिरेशन है, लेकिन इसने मिशन सिंदूर के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं किया। लगता है भारत में रहकर दिल पाकिस्तानी है।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बेशर्म आदमी, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर कुछ नहीं बोल रहा।’ बाकी के कमेंट नीचे देखें:


सलमान खान भी हो रहें ट्रोल
सलमान खान को भी 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले पर कुछ ना बोलने के लिए यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ???’, ‘चलिए ऑपरेशन सिंदूर की स्टोरी डालिए।’ एक और ने लिखा, ‘दम है तो पाकिस्तान के खिलाफ बोलकर दिखाओ।’ बाकी कमेंट नीचे देखें:
पहलगाम से लेकर पाकिस्तान की नापाक हरकत तक बिग बी की चुप्पी
अमिताब बच्चन ने बीते 15 दिनों से सोशल मीडिया पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने ना पहलगाम हमले पर कुछ कहा था और ना ही भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर किए गए हमले पर ही कुछ बोला। यहां तक की कल रात पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए नाकाम हमले पर भी उन्होंने अभी तक मौन बनाए रखा है।
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: सात दिन से ट्विटर पर 'निशब्द' हैं अमिताभ, यूजर्स उड़ा रहे मजाक; कुछ बोले- एक्शन का इंतजार है
यूजर्स कर रहे बिग बी की आलोचना
अमिताभ बच्चन के खाली ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ तो उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘क्या कह रहा है डॉक्टर कब तक ठीक हो जाएंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज भी जीरो शरम।’ एक और ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘वह रेखा जी से कोड में बात कर रहे हैं। जब से जया जी ने उन्हें टेक्स्ट करते हुए पकड़ लिया है।’ एक और ने लिखा, इनका अलग ही युद्ध चल रहा है। एक और ने लिखा, ‘कोई इनसे पहले फोन छीनो।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'सर कुछ तो देश बोलिये देश की आर्मी के लिए। हमारे सैनिक हमारे लिए लड़ रहे हैं।’
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: ऑपरेशन सिंदूर पर भी ‘मूक’ अमिताभ, भड़के यूजर्स बोले- 'आज भी मिस फयर, अब लग रहा है रेखा...'
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी रहे मौन
अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी अपना मौन नहीं तोड़ा था। इसके चलते भी यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। हालांकि, दिग्गज अभिनेता ने यह मौन क्यों साध रखा है। यह तो तभी पता चलेगा जब वह कुछ बोलेंगे। उनके प्रशंसकों और यूजर्स को बस इसी का इंतजार है।
इन सितारों ने भी साधी चुप्पी
कई अन्य सितारों ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले को लेकर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अली फजल, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा जैसे सितारों का नाम शामिल है।
विज्ञापन
Trending Videos
शाहरुख की खामोशी से खुश पाकिस्तानी
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले को लेकर शाहरुख खान ने भी अब तक सोशल मीडिया पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने शाहरुख खान के मौन रहने पर उनकी तारीफ भी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'आपके लिए दिल में बहुत सम्मान है, क्योंकि आप इस राजनीति में नहीं पड़ रहे। आपके पाकिस्तानी प्रशंसक आपको बहुत प्यार करते हैं और आपकी खामोशी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।' वहीं, एक भारतीय यूजर ने लिखा, ‘पहलगाम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आपसे खामोशी की उम्मीद नहीं थी।’ एक और यूजर ने लिखा, ये आदमी मेरा और सारे हिंदुस्तान का इंस्पिरेशन है, लेकिन इसने मिशन सिंदूर के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं किया। लगता है भारत में रहकर दिल पाकिस्तानी है।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बेशर्म आदमी, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर कुछ नहीं बोल रहा।’ बाकी के कमेंट नीचे देखें:




सलमान खान भी हो रहें ट्रोल
सलमान खान को भी 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले पर कुछ ना बोलने के लिए यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ???’, ‘चलिए ऑपरेशन सिंदूर की स्टोरी डालिए।’ एक और ने लिखा, ‘दम है तो पाकिस्तान के खिलाफ बोलकर दिखाओ।’ बाकी कमेंट नीचे देखें:


पहलगाम से लेकर पाकिस्तान की नापाक हरकत तक बिग बी की चुप्पी
अमिताब बच्चन ने बीते 15 दिनों से सोशल मीडिया पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने ना पहलगाम हमले पर कुछ कहा था और ना ही भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर किए गए हमले पर ही कुछ बोला। यहां तक की कल रात पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए नाकाम हमले पर भी उन्होंने अभी तक मौन बनाए रखा है।
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: सात दिन से ट्विटर पर 'निशब्द' हैं अमिताभ, यूजर्स उड़ा रहे मजाक; कुछ बोले- एक्शन का इंतजार है
यूजर्स कर रहे बिग बी की आलोचना
अमिताभ बच्चन के खाली ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ तो उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘क्या कह रहा है डॉक्टर कब तक ठीक हो जाएंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज भी जीरो शरम।’ एक और ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘वह रेखा जी से कोड में बात कर रहे हैं। जब से जया जी ने उन्हें टेक्स्ट करते हुए पकड़ लिया है।’ एक और ने लिखा, इनका अलग ही युद्ध चल रहा है। एक और ने लिखा, ‘कोई इनसे पहले फोन छीनो।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'सर कुछ तो देश बोलिये देश की आर्मी के लिए। हमारे सैनिक हमारे लिए लड़ रहे हैं।’
क्या कह रहा डॉक्टर कब तक ठीक हो जाओगे ?
— Delhi Se Hoon BC (@delhichatter) May 8, 2025
Iska alag hi yuddh chal raha hai! 😭
— Jawaharlal Nehru (Satire) (@The_Nehru) May 8, 2025
Koi isse phone cheeno phele toh
— Rishh (@Riocasm) May 8, 2025
Sir kuch to boliye Desh ke army ke liye. Our soldiers are fighting for us only
— Anuska (@anuskaitd) May 8, 2025
Even S-400 couldn't prevent T 5373 -
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) May 8, 2025
@AskPerplexity What happened to Amithabh Bachchan ji and his recent tweets?
— Mr.jay 🤷🏻♂️ (@i_mrityunjay_) May 8, 2025
He is talking to rekha in secret code ... After jaya ji caught him texting
— Neel 🐘 (@Neel01539525) May 8, 2025
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: ऑपरेशन सिंदूर पर भी ‘मूक’ अमिताभ, भड़के यूजर्स बोले- 'आज भी मिस फयर, अब लग रहा है रेखा...'
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी रहे मौन
अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी अपना मौन नहीं तोड़ा था। इसके चलते भी यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। हालांकि, दिग्गज अभिनेता ने यह मौन क्यों साध रखा है। यह तो तभी पता चलेगा जब वह कुछ बोलेंगे। उनके प्रशंसकों और यूजर्स को बस इसी का इंतजार है।
इन सितारों ने भी साधी चुप्पी
कई अन्य सितारों ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले को लेकर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अली फजल, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा जैसे सितारों का नाम शामिल है।