{"_id":"690837c7898050ccae0d6b62","slug":"amitabh-bachchan-was-worried-about-jumma-chumma-hook-step-reveals-choreographer-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'जुम्मा चुम्मा' गाने के स्टेप को लेकर इसलिए चिंता में थे अमिताभ बच्चन, कोरियोग्राफर को बताई थी दिल की बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'जुम्मा चुम्मा' गाने के स्टेप को लेकर इसलिए चिंता में थे अमिताभ बच्चन, कोरियोग्राफर को बताई थी दिल की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 03 Nov 2025 10:34 AM IST
सार
Amitabh Bachchan On Dance: 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने पर डांस करने को लेकर अमिताभ बच्चन चिंता में थे। आइए जानते हैं उन्होंने इसके पीछे क्या दलील दी थी?
विज्ञापन
जुम्मा चुम्मा गाने के दृश्य
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने के साथ कई गानों पर अच्छा डांस भी किया है। उनके डांस नंबर्स में 'जुम्मा चुम्मा दे दे' भी शामिल है। हाल ही में कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने बताया कि इस गाने पर पहले अमिताभ बच्चन डांस करने को लेकर चिंता में थे। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर डांस किया। आइए जानते हैं अमिताभ के डांस के बारे में कोरियोग्राफर ने और क्या कहा है?
अमिताभ ने मांगा तीन महीने का वक्त
फ्राइडे टाकीज से बातचीत में चिन्नी ने बताया 'रात को 12 बजे मेरे दोनों असिस्टेंट ने मुझसे कहा कि वह अमिताभ बच्चन के सामने इस गाने के हुक स्टेप नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें डर लगता है।' उन्होंने आगे कहा 'फिर अमिताभ के सामने पूरे गाने पर मैंने डांस किया। अमिताभ ने यह डांस देखा और डायरेक्टर से कहा कि इस गाने पर रिहर्सल करने के लिए तीन महीने चाहिए। उन्होंने शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए कहा।'
फ्राइडे टाकीज से बातचीत में चिन्नी ने बताया 'रात को 12 बजे मेरे दोनों असिस्टेंट ने मुझसे कहा कि वह अमिताभ बच्चन के सामने इस गाने के हुक स्टेप नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें डर लगता है।' उन्होंने आगे कहा 'फिर अमिताभ के सामने पूरे गाने पर मैंने डांस किया। अमिताभ ने यह डांस देखा और डायरेक्टर से कहा कि इस गाने पर रिहर्सल करने के लिए तीन महीने चाहिए। उन्होंने शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए कहा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अमिताभ बच्चन
- फोटो : एक्स
हुक स्टेप करने की गुजारिश की
चिन्नी ने आगे बताया 'अमिताभ ने मुझसे कहा कि आप पांच फीट के हैं इसलिए आप पर यह स्टेप अच्छे लगते हैं लेकिन मैं छह फीट से ज्यादा हूं इसलिए ये स्टेप मेरे ऊपर अच्छे नहीं लगेंगे। लेकिन हमने उनसे हुक स्टेप करने की गुजारिश की।'
यह खबर भी पढ़ें: शाहरुख को इस पेशे में लाना चाहती थीं उनकी मां, साथी अभिनेत्री ने बताई हैरान करने वाली कहानी
चिन्नी ने आगे बताया 'अमिताभ ने मुझसे कहा कि आप पांच फीट के हैं इसलिए आप पर यह स्टेप अच्छे लगते हैं लेकिन मैं छह फीट से ज्यादा हूं इसलिए ये स्टेप मेरे ऊपर अच्छे नहीं लगेंगे। लेकिन हमने उनसे हुक स्टेप करने की गुजारिश की।'
यह खबर भी पढ़ें: शाहरुख को इस पेशे में लाना चाहती थीं उनकी मां, साथी अभिनेत्री ने बताई हैरान करने वाली कहानी
जया बच्चन ने की तारीफ
चिन्नी ने आगे बताया 'फिल्म की स्क्रीनिंग में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचीं थीं। हर कोई वहां था, छह मिनट के इस गाने के दौरान बहुत शांति थी। जब गाना खत्म हुआ तो थिएटर में सब जोर से चिल्ला पड़े। जया बच्चन ने मुझसे कहा 'यह बहुत अच्छा है।'
चिन्नी ने आगे बताया 'फिल्म की स्क्रीनिंग में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचीं थीं। हर कोई वहां था, छह मिनट के इस गाने के दौरान बहुत शांति थी। जब गाना खत्म हुआ तो थिएटर में सब जोर से चिल्ला पड़े। जया बच्चन ने मुझसे कहा 'यह बहुत अच्छा है।'
गाने के बारे में
आपको बता दें कि 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाना 1991 में आई फिल्म 'हम' का है। इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे। इसे कविता कृष्णमूर्ति और सुदेश भोसले ने गाया था। अमिताभ बच्चन ने इस पर बेहतरीन डांस किया था। इस गाने को दर्शकों ने खूब सराहा था।
आपको बता दें कि 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाना 1991 में आई फिल्म 'हम' का है। इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे। इसे कविता कृष्णमूर्ति और सुदेश भोसले ने गाया था। अमिताभ बच्चन ने इस पर बेहतरीन डांस किया था। इस गाने को दर्शकों ने खूब सराहा था।