{"_id":"68e5f639efc364f7650bdc40","slug":"amy-schumer-use-mounjaro-to-weight-loss-user-like-the-photos-and-comment-2025-10-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amy Schumer: एमी शूमर का नया लुक बना चर्चा का विषय, शेयर किया ऐसा अनुभव कि फैंस रह गए दंग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Amy Schumer: एमी शूमर का नया लुक बना चर्चा का विषय, शेयर किया ऐसा अनुभव कि फैंस रह गए दंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 08 Oct 2025 11:00 AM IST
विज्ञापन
सार
Amy Schumer On Mounjaro: अपने बढ़े हुए वजन के बारे में अक्सर बात करने वाली अभिनेत्री एमी शूमर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

एमी शूमर
- फोटो : इंस्टाग्राम @amyschumer
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री एमी शूमर अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। अपना वजन घटाने के बाद 44 साल की अभिनेत्री सोमवार को सड़क पर घूमने निकलीं। इस दौरान 'आई फील प्रिटी' की अभिनेत्री ने दो रंगों वाला स्वेटर और जींस पहनी थी। इसमें लग रहा था कि उन्होंने अपना वजन घटा लिया है। अपने लुक को उन्होंने सनग्लास और खुले बालों से कंपलीट किया था।

Trending Videos
तस्वीर शेयर कर सुर्खियों में आईं एमी शूमर
एमी शूमर तब सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ लास वेगास की हालिया यात्रा की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। रविवार 5 अक्टूबर को साझा की गई तस्वीर में एमी शूमर ने निर्माता एलेक्स सैक्स और जिलियन बेल के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को फैंस ने लाइक किया और इस पर कमेंट किए।
एमी शूमर तब सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ लास वेगास की हालिया यात्रा की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। रविवार 5 अक्टूबर को साझा की गई तस्वीर में एमी शूमर ने निर्माता एलेक्स सैक्स और जिलियन बेल के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को फैंस ने लाइक किया और इस पर कमेंट किए।

फैंस ने किए कमेंट
एमी शूमर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'आप बहुत खूबसूरत और खुश लग रही हैं।' एक और यूजर ने लिखा 'आप कमाल की लग रही हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'आपके पैर बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।' कई अच्छे कमेंट देखने के बाद एमी शूमर ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा 'मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरे पैर आपका शुक्रिया अदा करते हैं!'
एमी शूमर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'आप बहुत खूबसूरत और खुश लग रही हैं।' एक और यूजर ने लिखा 'आप कमाल की लग रही हैं।' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'आपके पैर बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।' कई अच्छे कमेंट देखने के बाद एमी शूमर ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा 'मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरे पैर आपका शुक्रिया अदा करते हैं!'
खास दवा से हालत खराब हुई
आपको बता दें कि शूमर पहले भी अपने वजन की समस्या के बारे में खुलकर बात करती रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले वजन कम करने वाली दवा खाई थी। जनवरी में एक शो में शूमर ने बताया 'मेरे अंदर खास तरह का जीन है जिसकी वजह से मुझे मतली आती है, यही वजह है कि मैं अपनी गर्भावस्था के दौरान इतनी बीमार रहती थी। मैंने लगभग तीन साल पहले ओजेम्पिक आजमाया था और मेरी हालत खराब हो गई थी। हालांकि यह दवा दूसरे लोगों के लिए अच्छी साबित हुई।
यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan: पिता का नाम लेते सलमान तो नहीं हो पाता डेब्यू, पहली फिल्म के निर्देशक जेके बिहारी ने बताई यह वजह
आपको बता दें कि शूमर पहले भी अपने वजन की समस्या के बारे में खुलकर बात करती रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले वजन कम करने वाली दवा खाई थी। जनवरी में एक शो में शूमर ने बताया 'मेरे अंदर खास तरह का जीन है जिसकी वजह से मुझे मतली आती है, यही वजह है कि मैं अपनी गर्भावस्था के दौरान इतनी बीमार रहती थी। मैंने लगभग तीन साल पहले ओजेम्पिक आजमाया था और मेरी हालत खराब हो गई थी। हालांकि यह दवा दूसरे लोगों के लिए अच्छी साबित हुई।
यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan: पिता का नाम लेते सलमान तो नहीं हो पाता डेब्यू, पहली फिल्म के निर्देशक जेके बिहारी ने बताई यह वजह
30 पाउंड वजन कम किया
उन्होंने आगे कहा 'मैंने बहुत जल्दी 30 पाउंड वजन कम कर लिया। मैं बहुत अच्छी लग रही थी। हालांकि मैं कमजोर हो गई थी। एमी शूमर के मुताबिक उन्हें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के साथ मौनजारो (टाइप 2 मधुमेह के लिए एक जीएलपी-1 दवा, जिसे अक्सर वजन घटाने के लिए दिया जाता है) के इस्तेमाल से कामयाबी मली।
उन्होंने आगे कहा 'मैंने बहुत जल्दी 30 पाउंड वजन कम कर लिया। मैं बहुत अच्छी लग रही थी। हालांकि मैं कमजोर हो गई थी। एमी शूमर के मुताबिक उन्हें एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के साथ मौनजारो (टाइप 2 मधुमेह के लिए एक जीएलपी-1 दवा, जिसे अक्सर वजन घटाने के लिए दिया जाता है) के इस्तेमाल से कामयाबी मली।