अनुपम खेर ने साझा किया स्टेज शो का वीडियो, दर्शकों की तालियों से गूंजा हॉल; मिला स्टैंडिंग अवेशन
Anupam Kher: अभिनेता अनुपम खेर ने राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए अपने स्टेज शो का एक वीडियो साझा किया है। इसमें उन्हें दर्शकों द्वारा स्टैंडिंग अवेशन मिला।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियोज पोस्ट कर खुद के जीवन की झलकियां दिखाते रहते हैं। अब एक्टर ने अपने स्टेज शो के दौरान के पलों का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिल्ली स्थित एक हॉल में दर्शक उनकी प्रशंसा करते हुए तालियां बजा रहे हैं। देखें वीडियो।
अनुपम खेर ने सिर झुकाकर स्वीकार किया अभिवादन
दिल्ली थिएटर फेस्टिवल के तहत बीते रविवार को अनुपम खेर के जीवन पर आधारित प्ले 'कुछ भी हो सकता है' का प्रदर्शन किया गया। इसे दर्शकों ने खूब पंसद किया। प्ले के बाद का दृश्य अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। दर्शक तालिया बजाते हुए उन्हें स्टैंडिंग अवेशन देते दिख रहे हैं। एक्टर ये सब देख सिर झुकाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
अभिनेता ने कहा- मंच ही मेरी दुनिया है
इस पोस्ट को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘प्ले ‘कुछ भी हो सकता है’ के लिए आपके प्यार, प्रशंसा और इन तालियों के लिए धन्यवाद। यह सबसे बेहतरीन शो में से एक था। आप सभी का धन्यवाद। दिल्ली थिएटर फेस्टिवल के आयोजकों और सभी कार्यकर्ताओं ने एक शानदार और कठिन काम को इतनी सहजता से पूरा किया। आप सभी के लिए प्यार और प्रार्थनाएं। हर हर महादेव।’
यह खबर भी पढ़ें: रेमो डिसूजा नो रोमांटिक अंदाज में पत्नी लिजेल को दी जन्मदिन की शुभकमानएं, शेयर किया मस्ती भरा वीडियो
एक नजर अनुपम खेर के करियर पर
अनुपम खेर का करियर 40 साल से अधिक लंबा है, जिसमें उन्होंने 540 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में 'सारांश' फिल्म से की थी, जिसमें उन्होंने 28 साल की उम्र में एक 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी। हाल ही में अभिनेता ने फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का निर्देशन किया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली।