सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bhojpuri ›   Bhojpuri actress Rani Chatterjee shares glimpse Of Movie Parinay Sutra and Dudho Nahao Phulo Phalo

Rani Chatterjee: शूटिंग भूल पेड़ से जामुन तोड़कर खाने लगीं रानी चटर्जी, बोलीं- 'गांव का असली मजा ले रही हूं'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 16 Jul 2025 09:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Rani Chatterjee Video: भोजपुरी अभिनत्री रानी चटर्जी के पास कई फिल्मे हैं। वे लगातार शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान वे मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़तीं। हाल ही में वे पेड़ से जामुन तोड़कर खाती दिखीं।

Bhojpuri actress Rani Chatterjee shares glimpse Of Movie Parinay Sutra and Dudho Nahao Phulo Phalo
रानी चटर्जी - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म 'परिणय सूत्र' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म को किसी गांव में फिल्माया जा रहा है। यहां शूटिंग से फुरसत के पल निकालकर अभिनेत्री पेड़ से तोड़कर जामुन खाती नजर आईं। फिल्म के बाकी कलाकार भी साथ में दिखाई दिए। रानी ने मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

loader
Trending Videos

रानी ने शेयर किया मजेदार वीडियो
रानी चटर्जी ने आज बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे 'परिणय सूत्र' की शूटिंग के दौरान कुछ फुरसत के पल निकाल जामुन खाती दिख रही हैं। जामुन उन्होंने पेड़ से तोड़े हैं और पेड़ से इस तरह जामुन तोड़कर खाने का रानी का यह पहला अनुभव है। वीडियो में वे कह रही हैं, 'आज पहली बार पेड़ से जामुन तोड़कर खा रही हूं। गांव का असली मजा ले रही हूं'। फिल्म के लीड एक्टर कह रहे हैं, 'हमारे साथ आपको ऐसे ही नए-नए अनुभव मिलेंगे। जामुन, आम सबकुछ आप अपने हाथ से तोड़िए और खाइए'।

विज्ञापन
विज्ञापन

नेटिजन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
रानी चटर्जी आगे कहती हैं, 'सीरियसली मैं बहुत एंजॉय कर रही हूं'। रानी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'मैं और मेरे दोनों हीरो जामुन तोड़ कर खा रहे है'। रानी चटर्जी के इस पोस्ट पर नेटिजन्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शूटिंग के साथ इसी तरह ग्रामीण जीवन का आनंद लेते रहिए'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत ही सुंदर'।

इस फिल्म में भी नजर आएंगी रानी
इसके अलावा रानी ने एक और आगामी फिल्म 'दूधो नहाओ पूतो फलो' से एक वीडियो शेयर की है। रानी ने इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'शूटिंग चल रही है। साथ में बेबी की केयर भी हो रही है'। रानी चटर्जी पांरपरिक लुक में नजर आ रही हैं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed