सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bhojpuri ›   Bhojpuri Singer Devi Mallika of Sur Becomes Single Mother Welcomes Baby Boy Through IVF In Rishikesh

Bhojpuri Singer Devi: भावना रमन्ना के बाद भोजपुरी सिंगर देवी बनीं बिना शादी के मां, बेटे को दिया जन्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 11 Sep 2025 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार

Bhojpuri Singer Devi: हाल ही में साउथ अभिनेत्री भावना रमन्ना 40 वर्ष की उम्र में मां बनी हैं। उन्होंने विवाह नहीं किया, मगर आईवीएफ की मदद से उन्होंने गर्भधारण किया और मां बनने का सुख प्राप्त किया। भावना की तरह भोजपुरी अभिनेत्री देवी ने भी आईवीएफ के जरिए मातृत्व सुख प्राप्त किया है।

Bhojpuri Singer Devi Mallika of Sur Becomes Single Mother Welcomes Baby Boy Through IVF In Rishikesh
सिंगर देवी ने बेटे को जन्म दिया - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर 'सुरों की मल्लिका' देवी मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि देवी ने विवाह नहीं किया और वे सिंगल मदर हैं। उन्होंने आईवीएफ की मदद से मातृत्व सुख प्राप्त किया है। देवी ने ऋषिकेश एम्स में बेटो को जन्म दिया है। एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक गायिका देवी ने जर्मनी की स्पर्म बैंक से स्पर्म डोनेशन के जरिए आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण किया। 

loader
Trending Videos

आईवीएफ तकनीक का लिया सहारा
सिंगर देवी ने जर्मनी में आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण किया। उनके पिता प्रमोद कुमार ने पुष्टि की कि उन्होंने सात साल पहले भी यह प्रक्रिया अपनाई थी, लेकिन असफल रहीं। हालांकि, इस बार गायिका की इच्छा पूरी हो गई। बता दें कि देवी के अलावा हाल ही में कन्नड़ अभिनेत्री भावना रमन्ना ने भी आईवीएफ तकनीक के जरिए मां बनने का विकल्प चुना।

विज्ञापन
विज्ञापन

फैंस को दिखाई बेटे की पहली झलक
गायिका देवी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मां बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक भी दिखाई। सिंगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर बेटे की तस्वीर शेयर की। इसके साथ लिखा, 'मेरा बाबू है'। देवी के घर बेटे के जन्म की फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। देवी के करियर की बात करें तो वे लोकगीतों के लिए लोकप्रिय हैं। वे 50 से ज्यादा एल्बम गा चुकी हैं। देवी ने हिंदी, मैथिली और मगही भाषाओं में गाने गाकर फैंस का प्यार बटोरा है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Singer Devi (@singer_devi_official)


Bhojpuri Singer Devi Mallika of Sur Becomes Single Mother Welcomes Baby Boy Through IVF In Rishikesh
एक्ट्रेस भावना रमन्ना - फोटो : इंस्टाग्राम

भावना रमन्ना ने दिया बेटी को जन्म
भावना रमन्ना 40 वर्ष की उम्र में मां बनी हैं। उन्होंने इसके लिए आईवीएफ तकनीक का विकल्प चुना। रमन्ना ने पोस्ट शेयर करके बताया था कि वे जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कॉम्प्लिकेशन के चलते एक बच्चे का निधन हो गया। रमन्ना ने एक बेटी को जन्म दिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed