सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   sunita ahuja in pati patni aur panga on govinda abhishek kumar says i love you

Sunita Ahuja: 'हीरो है फिसल जाता है', पत्नी सुनीता ने गोविंदा संग रिश्ते के खोले राज; शो में किए मजेदार खुलासे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 14 Sep 2025 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Sunita Ahuja in Pati, Patni Aur Panga: शनिवार को अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा शो पति, पत्नी और पंगा में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अपने और गोविंदा का रिश्ता टूटने की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

sunita ahuja in pati patni aur panga on govinda abhishek kumar says i love you
सुनीता आहूजा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने मजेदार और बिंदास बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वो शो पति, पत्नी और पंगा में पहुंचीं, जहां उन्होंने कई मजेदार बातें कीं। इस दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने खुलेआम प्रपोज कर दिया। यह सबकुछ टीवी शो में हुआ, जहां सुनीता बतौर गेस्ट पहुंचीं। Fइतना ही नहीं, इस दौरान सुनीता ने एक बार फिर गोविंदा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की।
loader
Trending Videos


शो में पहुंचीं सुनीता आहूजा
टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के हालिया एपिसोड में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को खास गेस्ट के तौर पर बुलाया गया। अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वालीं सुनीता ने शो में एंट्री की तो माहौल ही बदल गया। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने, जब उन्होंने कैमरे के सामने ही सुनीता को प्रपोज कर दिया। एपिसोड में दिखाया गया कि अभिषेक पहले सुनीता की तारीफ करते हैं और फिर अचानक कहते हैं- 'आप मिल गईं, अब मुझे कोई और नहीं चाहिए। आई लव यू'। उनकी इस बात पर वहां मौजूद सब लोग हैरान रह जाते हैं। सुनीता आहूजा भी कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। अभिषेक के प्रपोजल पर वह मुस्कुराते हुए पूछती हैं— 'पक्का?'
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)




ये खबर भी पढ़ें: Ankita Lokhande: अंकिता ने पति विक्की जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थन की, बोलीं- हम तूफानों में भी साथ...

गोविंदा संग रिश्ते पर बोलीं सुनीता 
इसके अलावा शो में अभिषेक कुमार ने ही सुनीता से पूछा कि उनके और गोविंदा के बीच तलाक की जो भी खबरें आ रही हैं, उन पर क्या कहेंगी। इस सवाल के जवाब में सुनीता ने कहा कि इस उम्र में जब हमें बच्चों की शादी करनी है, बेटे यश के करियर के बारे में सोचना है तब हम ये सब कहां करेंगे। सुनीता ने एक बार फिर इन सभी खबरों का खंडन किया।

गोविंदा को लॉयल्टी में दिए सिर्फ 6 नंबर 
इसके अलावा शो पर नजर आने वालीं ईशा मालवीय ने सुनीता से पूछा कि वो गोविंदा सर को लॉयल्टी में कितने नंबर्स देंगी। इस पर सुनीता ने पहले तो कहा कि सच बताऊं या नहीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि '6 नंबर ही दूंगी। क्या करूं। हीरो है फिसल ही जाता है।' इतना ही नहीं, सुनीता ने मजाक मजाक में बातचीत करते हुए ये भी बताया कि इन दिनों तो वो खुद ही अपने रिश्ते की वजह से काउंसलिंग कर रही हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed