{"_id":"68c68c4612c8aa0ad905487d","slug":"bollywood-actor-ashutosh-rana-pens-an-emotional-note-on-hindi-diwas-says-jai-hind-jai-hindi-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashutosh Rana: 'जय हिंद जय हिंदी', आशुतोष राणा ने हिंदी दिवस पर लिखा भावुक नोट; हिंदी भाषा के ऊपर लिखी कविता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ashutosh Rana: 'जय हिंद जय हिंदी', आशुतोष राणा ने हिंदी दिवस पर लिखा भावुक नोट; हिंदी भाषा के ऊपर लिखी कविता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार
National Hindi Day: आशुतोष राणा ने आज हिंदी दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक नोट लिखा है और साथ ही हिंदी भाषा के ऊपर एक खास कविता भी लिखा है।

आशुतोष राणा
- फोटो : इंस्टाग्राम@ashutosh_ramnarayan
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने आज सोशल मीडिया पर हिंदी भाषा के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने हिंदी भाषा को एक मार्गदर्शक शक्ति बताया, जो व्यक्तित्व को आकार देती है, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करती है और गर्व पैदा करती है।

Trending Videos
हिंदी दिवस पर आशुतोष राण का खास पोस्ट
आशुतोष राणा ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही हिंदी दिवस पर एक खास नोट लिखा। आशुतोष राणा ने लिखा, 'कुछ व्यक्ति हिंदी बोल कर हिंदी को गरिमा प्रदान करते हैं। मैं उन सौभाग्यशाली व्यक्तियों में से एक हूं, जिसे हिंदी ने गरिमा प्रदान की।’ कुछ व्यक्तियों के हिंदी बोलने से हिंदी का व्यक्तित्व निखरता है। मैं उन सौभाग्यशाली व्यक्तियों में से एक हूं, जिसके व्यक्तित्व को हिंदी ने विकसित किया। कुछ विशिष्ट व्यक्तियों ने हिंदी का परिष्कार किया। मैं उन व्यक्तियों में से एक हूं, जिसका हिंदी ने परिष्कार किया। कुछ सिद्ध व्यक्तियों ने हिंदी को प्रसिद्ध किया। मैं उन बड़भागियों में से एक हूं, जिसे हिंदी की सिद्धि ने प्रसिद्धी प्रदान की। मां, मातृभाषा और मातृभूमि हमारी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार के स्रोत होते हैं, ये हमें संसार से अड़ना और लड़ना नहीं संसार से जुड़ना सिखाते हैं। इसलिए इनके ऋण से कभी उऋण नहीं हुआ जा सकता।'
आशुतोष राणा ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही हिंदी दिवस पर एक खास नोट लिखा। आशुतोष राणा ने लिखा, 'कुछ व्यक्ति हिंदी बोल कर हिंदी को गरिमा प्रदान करते हैं। मैं उन सौभाग्यशाली व्यक्तियों में से एक हूं, जिसे हिंदी ने गरिमा प्रदान की।’ कुछ व्यक्तियों के हिंदी बोलने से हिंदी का व्यक्तित्व निखरता है। मैं उन सौभाग्यशाली व्यक्तियों में से एक हूं, जिसके व्यक्तित्व को हिंदी ने विकसित किया। कुछ विशिष्ट व्यक्तियों ने हिंदी का परिष्कार किया। मैं उन व्यक्तियों में से एक हूं, जिसका हिंदी ने परिष्कार किया। कुछ सिद्ध व्यक्तियों ने हिंदी को प्रसिद्ध किया। मैं उन बड़भागियों में से एक हूं, जिसे हिंदी की सिद्धि ने प्रसिद्धी प्रदान की। मां, मातृभाषा और मातृभूमि हमारी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार के स्रोत होते हैं, ये हमें संसार से अड़ना और लड़ना नहीं संसार से जुड़ना सिखाते हैं। इसलिए इनके ऋण से कभी उऋण नहीं हुआ जा सकता।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी भाषा के ऊपर लिखी कविता
आशुतोष राणा ने आगे लिखा, 'महज भाषा नहीं, यह मां हमारी हमको रचती है, बचेगी लाज जब इसकी हमारी लाज बचती है। छोड़ा गर इसे तुमने तो तुम भी छूट जाओगे, दुनिया नहीं तुम खुद ही खुद से रूठ जाओगे। उठो जागो, करो स्वीकार इसको प्यार दो इसको, तुम्हारे मान का सम्मान का संसार दो इसको। फिर तुम नहीं, ये सारी धरती डोल जाएगी, तुम्हारे कर्म की गाथा ये सदियों तक सुनाएगी। कहेगी ये हमारे अन्नदाता ज्ञानदाता हैं, कहेगी ये हमारे मान और अभिमान दाता हैं। कहेगी ये हमारे क्लेश, दुःख और कष्ट भक्षक हैं, कहेगी ये हमारे धर्म गुरु और धर्म रक्षक हैं।'
आशुतोष राणा ने आगे लिखा, 'महज भाषा नहीं, यह मां हमारी हमको रचती है, बचेगी लाज जब इसकी हमारी लाज बचती है। छोड़ा गर इसे तुमने तो तुम भी छूट जाओगे, दुनिया नहीं तुम खुद ही खुद से रूठ जाओगे। उठो जागो, करो स्वीकार इसको प्यार दो इसको, तुम्हारे मान का सम्मान का संसार दो इसको। फिर तुम नहीं, ये सारी धरती डोल जाएगी, तुम्हारे कर्म की गाथा ये सदियों तक सुनाएगी। कहेगी ये हमारे अन्नदाता ज्ञानदाता हैं, कहेगी ये हमारे मान और अभिमान दाता हैं। कहेगी ये हमारे क्लेश, दुःख और कष्ट भक्षक हैं, कहेगी ये हमारे धर्म गुरु और धर्म रक्षक हैं।'
आशुतोष राणा का वर्कफ्रंट
आशुतोष राणा ऐतिहासिक धारावाहिक 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में चंद बरदाई का किरदार निभाते नजर आएंगे। अपनी ऑन-स्क्रीन भूमिका के अलावा, वह शो के कथावाचक के रूप में अपनी विशिष्ट आवाज भी देंगे।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: 'एक वादा पूरा हुआ', कृति सेनन ने गुदवाया उड़ती चिड़िया का टैटू; बताई वजह
आशुतोष राणा ऐतिहासिक धारावाहिक 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में चंद बरदाई का किरदार निभाते नजर आएंगे। अपनी ऑन-स्क्रीन भूमिका के अलावा, वह शो के कथावाचक के रूप में अपनी विशिष्ट आवाज भी देंगे।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: 'एक वादा पूरा हुआ', कृति सेनन ने गुदवाया उड़ती चिड़िया का टैटू; बताई वजह