Bigg Boss 19: बसीर और नेहल की दोस्ती में दरार, गौरव ने कुनिका पर बोला हमला; एक-दूसरे पर जमकर बरसे कंटेस्टेंट
Bigg Boss 19 New Promo: हाल ही में बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सभी प्रतियोगी एक-दूसरे पर भड़कते नजर आ रहे हैं। नेहल और बसीर की दोस्ती में दरार आ गई है। देखें प्रोमो।

विस्तार
बिग बॉस 19 हफ्ते दर हफ्ते रोमांचक होता जा रहा है। आए दिन प्रतियोगियों के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है। अब शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें बिग बॉस के घरवाले एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। एक ओर जहां गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद पर भड़कते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नेहल और बसीर अली की दोस्ती खतरे में नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं पूरी खबर।

किसकी दोस्ती होगी खत्म?
सामने आए नए प्रोमो में फराह खान दिख रही हैं, जो सलमान खान की गैरमौजूदगी में बिग बॉस 19 शो को होस्ट कर रही हैं। फराह प्रतियोगियों से सवाल करती हैं कि कंटेस्टेंट्स किस प्रतियोगी के साथ अपनी दोस्ती की फाइल हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं? इसके जवाब में आगे देखा जाता है कि गौरव खन्ना कहते हैं, ‘वो अपने आप को शेरनी बोलती हैं, उनके सामने हमेशा एक आदमी खड़ा मिलेगा, जब-जब वह गलत बोलेंगी।’ हालांकि ये इशारा लग रहा है कि कुनिका की तरफ है।
नेहल और बसीर की दोस्ती में आई दरार
आगे वीडियो में देखा जाता है कि बसीर अली कहते हैं, ‘मेरी दोस्ती का मीटर फुल हो चुका है।’ इसके बाद वो नेहल के चेहरे पर लाल निशान लगा देते हैं। फिर नेहल कहती हैं, ‘मुझे लगा उसने दोस्ती में बेइज्जती की है।’ इसके जवाब में बसीर ने कहा, 'जिसकी वो बात कर रही हैं, उन्होंने इस घर में कुछ लोगों को बिठाकर पहले ही बोल दी है।’ फिर प्रोमो में देखा जाता है कि अमाल मलिक, नेहल चुडासमा पर नाराज होते दिखते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Sunita Ahuja: 'हीरो है फिसल जाता है', पत्नी सुनीता ने गोविंदा संग रिश्ते के खोले राज; शो में किए मजेदार खुलासे
रविवार का दिन खास होने वाला है
बिग बॉस 19 का वीकएंड वार चल रहा है। आज रविवार के दिन कौन प्रतियोगी घर छोड़कर जाएगा ये भी पता चल जाएगा। इस समय शो को फराह खान होस्ट कर रही हैं।