BB 19 के पूर्व प्रतियोगी बसीर अली पहुंचे अजमेर शरीफ दरगाह, हफ्ते पहले शो से हुए थे बाहर; बोले- मन हलका हो गया
Baseer Ali: पिछले हफ्ते बसीर अली बिग बॉस 19 से बाहर हो गए थे। अब उन्होंने अजमेर शरीफ का दौरा किया, जिसकी तस्वीरें और फोटोज एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
विस्तार
अभिनेता-मॉडल बसीर अली बिग बॉस 19 से खूब चर्चा में आए थे। हालांकि पिछले हफ्ते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा, उनके एविक्शन को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह राजस्थान स्थित अजमेर शरीफ में दुआ मांगते दिख रहे हैं।
बसीर अली पहुंचे दरगाह
बिग बॉस 19 के पूर्व प्रतियोगी बसीर अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें बसीर अजमेर शरीफ दरगाह में दुआ मांगने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की है। कुछ तस्वीरों में वह अपने प्रशंसकों के साथ मिल रहे हैं और फोटो क्लिक करा रहे हैं। इसमें बसीर अली ब्लैक कलर का कुर्ता पहने दिख रहे हैं और उसके ऊपर काले रंग की जैकेट पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने गुलाबी रंग की पगड़ी और ब्लैक कलर का गॉगल लगा रखा है।
बसीर अली ने कहा- मन हलका हो गया
बसीर अली ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बहुत दिनों बाद अजमेर शरीफ दरगाह गया और वहां जाकर मेरा मन हलका हो गया। हमेशा बेशुमार प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया।’
यह खबर भी पढ़ें: सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे से दुखी चिरंजीवी, भारतीय नागरिकों की मौत पर जाहिर किया शोक
बिग बॉस 19 में बढ़ता जा रहा रोमांच
इस वीकएंड का वार में कोई प्रतियोगी बाहर नहीं हुआ। हालांकि आठ कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे, मगर गेस्ट के तौर पर आए निर्माता रोहित शेट्टी ने सभी चौंकाते हुए बताया कि इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं जाएगा। लेकिन नॉमिनेशन के वोट अगले हफ्ते कैर्री फॉरवर्ड होंगे! यानी जोखिम अभी भी उतना ही बड़ा है। इसके साथ शो ने अपने टॉप 9 कंटेस्टेंट्स को भी फाइनल कर दिया— गौरव, प्रणित, अमाल, अशनूर, कुनिका, तान्या, फरहाना, मालती और शहबाज। आपको बताते चलें कि शो का फाइनल दिसंबर महीने में।