अमाल मलिक ने फिर खेला तान्या मित्तल के साथ 'खेल', 'बिग बॉस 19' में स्वेटर पर आया नया ट्विस्ट
Tanya Mittal Vs Malti Chahar in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में तान्या मित्तल ने अमाल मलिक का स्वेटर पहना ताकि वो मालती को चिढ़ा सके। लेकिन अब एक्स कंटेस्टेंट ने वीडियो साझा कर दावा किया कि वो उनका स्वेटर है।
 
                            विस्तार
 
जीशान कादरी का स्वेटर
दरअसल, बीते एपिसोड में दिखाया गया कि तान्या मित्तल मालती चाहर के बैग से एक स्वेटर निकालकर पहन लेती हैं। इस बात पर दोनों के बीच जबरदस्त कोल्ड वॉर शुरू हो गई। शो के दर्शकों को भी लगा कि ये वही स्वेटर है जो म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने उन्हें गिफ्ट किया है। लेकिन जब सच सामने आया, तो सबके होश उड़ गए।
जीशान ने वीडियो साझा किया
असलियत का खुलासा तब हुआ जब बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट जीशान कादरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में जीशान ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “अरे भाई वो स्वेटर मेरा है, अमाल का नहीं। दोनों लड़कियां मेरे स्वेटर को अमाल का समझकर पहन रही हैं। दिल्ली में ठंड पड़ रही है, प्लीज मुझे मेरा स्वेटर वापस दो।'
वीडियो में जीशान हाथ जोड़ते नज़र आए, और घरवालों को मजाकिया लहजे में टोकते हुए कहा कि अब तो उनके कपड़ों पर भी लड़ाई हो रही है। हैरानी की बात ये है कि जब शो में ये पूरा वाक्या देखने को मिला, तब अमाल ने एक बार भी नहीं कहा कि ये उनका स्वेटर है ही नहीं।
यह खबर भी पढ़ें: सरदार पटेल की जयंती पर हुए प्रोग्राम, बच्चों के साथ नजर आईं हुमा कुरैशी; चिरंजीवी ने याद किया नेता का कथन
फैंस ने जमकर दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया। फैंस ने तान्या और मालती दोनों की जमकर खिंचाई की। कुछ ने लिखा — 'इतना ड्रामा एक स्वेटर के लिए?' तो कुछ ने हंसते हुए कहा- 'भाई, अब बिग बॉस में कपड़ों का भी ट्रेंड शुरू हो गया है!' वहीं, कई फैंस ने सवाल उठाया कि आखिर अमाल मलिक ने खुद इस कन्फ्यूजन को दूर क्यों नहीं किया।
उधर, शो के अंदर तान्या और मालती की ये नोकझोंक अब एक नई दिशा ले चुकी है। दोनों में अब बात सिर्फ स्वेटर की नहीं, बल्कि इगो की हो गई है। घरवाले भी इस झगड़े को लेकर खूब मजे ले रहे हैं। मृदुल तिवारी की कप्तानी में घर पहले ही बंट चुका था, और अब इस स्वेटर वॉर ने माहौल को और गर्म कर दिया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc.  Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.