{"_id":"6736dd503123f6b139023a52","slug":"aamir-khan-shared-his-10-year-plan-says-i-want-to-become-a-platform-for-talents-i-believe-in-before-i-retire-2024-11-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan: जीवन के आने वाले 10 वर्षों में खूब काम करेंगे आमिर, बोले- नए टैलेंट्स के लिए मंच बनाना चाहता हूं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aamir Khan: जीवन के आने वाले 10 वर्षों में खूब काम करेंगे आमिर, बोले- नए टैलेंट्स के लिए मंच बनाना चाहता हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 15 Nov 2024 11:04 AM IST
विज्ञापन
सार
जब आमिर अपने ब्रेक से लौटे, तो उन्होंने तुरंत छह प्रोजेक्ट हाथ में ले लिए, जो उनके करियर में पहली बार है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया।

आमिर खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@aamirkhanproductions
विज्ञापन
विस्तार
आमिर खान बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार और बेहतरीन फिल्में दी हैं। 1988 में 'कयामत से कयामत तक' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आमिर खान तीन दशक से भी ज्यादा समय से हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे रहे हैं। हालांकि, महामारी के बाद आमिर ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन परिवार ने उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करने का सुझाव दिया। अब हाल ही में, आमिर ने अपने आने वाले दस साल के प्लान के बारे में बताया है।
आमिर ने बताई ज्यादा फिल्में साइन करने की वजह
जब आमिर अपने ब्रेक से लौटे, तो उन्होंने तुरंत छह प्रोजेक्ट हाथ में ले लिए, जो उनके करियर में पहली बार है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी एक साथ छह फिल्में नहीं की हैं। इस बार, मेरे पास इसके लिए अपनी वजह थी।"
अगले दस साल की प्लानिंग की साझा
अभिनेता ने आगे कहा, "जब मैंने आखिरकार तय किया कि, 'ठीक है, मैं अभी फिल्में नहीं छोड़ूंगा', तो मेरे दिमाग में अगला विचार आया कि शायद ये मेरे कामकाजी जीवन के आखिरी 10 साल हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आप जीवन पर भरोसा नहीं कर सकते, हम कल मर सकते हैं। इसलिए, मैं कह रहा हूं कि मेरे पास जीवन के लगभग 10 साल हैं।"
अगले दस साल तक करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
यही नहीं, अभिनेता ने आगे कहा, "मैं 59 साल का हूं। जब तक मैं 70 साल का हो जाऊंगा, तब तक मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपना काम से लोगों को कुछ न कुछ देता रहूंगा। इसलिए, फिर मैंने सोचा कि मुझे अपने आखिरी 10 साल सबसे अधिक काम कर के लोगों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करना चाहिए। इसलिए मैंने ज्यादा फिल्में करने का फैसला किया।"

Trending Videos
आमिर ने बताई ज्यादा फिल्में साइन करने की वजह
जब आमिर अपने ब्रेक से लौटे, तो उन्होंने तुरंत छह प्रोजेक्ट हाथ में ले लिए, जो उनके करियर में पहली बार है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी एक साथ छह फिल्में नहीं की हैं। इस बार, मेरे पास इसके लिए अपनी वजह थी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
अगले दस साल की प्लानिंग की साझा
अभिनेता ने आगे कहा, "जब मैंने आखिरकार तय किया कि, 'ठीक है, मैं अभी फिल्में नहीं छोड़ूंगा', तो मेरे दिमाग में अगला विचार आया कि शायद ये मेरे कामकाजी जीवन के आखिरी 10 साल हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आप जीवन पर भरोसा नहीं कर सकते, हम कल मर सकते हैं। इसलिए, मैं कह रहा हूं कि मेरे पास जीवन के लगभग 10 साल हैं।"
अगले दस साल तक करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
यही नहीं, अभिनेता ने आगे कहा, "मैं 59 साल का हूं। जब तक मैं 70 साल का हो जाऊंगा, तब तक मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपना काम से लोगों को कुछ न कुछ देता रहूंगा। इसलिए, फिर मैंने सोचा कि मुझे अपने आखिरी 10 साल सबसे अधिक काम कर के लोगों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन करना चाहिए। इसलिए मैंने ज्यादा फिल्में करने का फैसला किया।"
Shahid kapoor: इस वजह से रोक दी गई 'अश्वत्थामा-द सागा कंटीन्यूज'! शाहिद कपूर को लगा बड़ा झटका