
{"_id":"68c6e3c34145eec4f0072045","slug":"ek-chatur-naar-heer-express-box-office-collection-day-3-sunday-divya-khosla-neil-nitin-mukesh-ashutosh-rana-2025-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Collection: 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' में किसने मारी बाजी, जानें तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Box Office Collection: 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' में किसने मारी बाजी, जानें तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:23 PM IST
सार
Ek Chatur Naar Heer Express Day 3 Collection: 'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' की रिलीज को आज बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन रिलीज हो चुके हैं। जानिए आज रविवार का कलेक्शन..
विज्ञापन

'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस'
- फोटो : X
'एक चतुर नार' और 'हीर एक्सप्रेस' दोनों ही फिल्में 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। इन दोनों फिल्मों का आज रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। जानिए आज इन दोनों फिल्मों में से किसने ज्यादा कमाई की है।

Trending Videos

एक चतुर नार
- फोटो : X
'एक चतुर नार' का अब तक कलेक्शन
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म 'एक चतुर नार' ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 6 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 8 लाख रुपये की कमाई की। वहीं हिमांशु त्रिपाठी द्वारा लिखित और उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म का आज रविवार के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म 'एक चतुर नार' ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 6 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 8 लाख रुपये की कमाई की। वहीं हिमांशु त्रिपाठी द्वारा लिखित और उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म का आज रविवार के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक चतुर नार
- फोटो : इंस्टाग्राम
'एक चतुर नार' की तीसरे दिन की कमाई
sacnilk के अनुसार, उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'एक चतुर नार' ने आज रविवार को 78 लाख रुपये की कमाई की है। 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अभिनित इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म ‘एक चतुर नार’ का कुल कलेक्शन
यह भी पढ़ें: O' Romeo: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का सामने आया फर्स्ट लुक, जानिए कब होगी रिलीज
sacnilk के अनुसार, उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'एक चतुर नार' ने आज रविवार को 78 लाख रुपये की कमाई की है। 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अभिनित इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म ‘एक चतुर नार’ का कुल कलेक्शन
पहला दिन |
6 लाख रुपये |
दूसरा दिन |
8 लाख रुपये |
तीसरा दिन | 78 लाख रुपये |
कुल कलेक्शन |
2.18 करोड़ रुपये |
यह भी पढ़ें: O' Romeo: शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का सामने आया फर्स्ट लुक, जानिए कब होगी रिलीज

हीर एक्सप्रेस
- फोटो : एक्स
'हीर एक्सप्रेस' का अब तक का कलेक्शन
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 5 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 32 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म का तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें: Ananya Panday: अनन्या पांडे ने मालदीव वेकेशन से शेयर कीं हॉट तस्वीरें, दिखाया अपनी पेंटिंग का हुनर
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ड्रामा फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 5 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 32 लाख रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म का तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें: Ananya Panday: अनन्या पांडे ने मालदीव वेकेशन से शेयर कीं हॉट तस्वीरें, दिखाया अपनी पेंटिंग का हुनर
विज्ञापन

हीर एक्सप्रेस
- फोटो : यूट्यूब
'हीर एक्सप्रेस' की आज की कमाई
sacnilk के अनुसार, रविवार को फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' ने 58 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर, प्रीत कामानी, मेघना मलिक और जावेद खान अमरोही अभिनित इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Nana Patekar: 'हमारे लोगों का खून बहाया है, उनके साथ क्यों खेलना', भारत-पाकिस्तान मैच पर नाना पाटेकर का बयान
sacnilk के अनुसार, रविवार को फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' ने 58 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर, प्रीत कामानी, मेघना मलिक और जावेद खान अमरोही अभिनित इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ का कुल कलेक्शन
पहला दिन |
5 लाख रुपये |
दूसरा दिन | 32 लाख रुपये |
तीसरा दिन |
58 लाख रुपये |
कुल कलेक्शन | 1.4 करोड़ रुपये |
यह भी पढ़ें: Nana Patekar: 'हमारे लोगों का खून बहाया है, उनके साथ क्यों खेलना', भारत-पाकिस्तान मैच पर नाना पाटेकर का बयान