Aishwarya Rai: ऐश्वर्या ने शेयर कीं पेरिस फैशन वीक की शानदार तस्वीरें, हेइडी क्लम से लेकर केंडल तक दिखीं साथ
Paris Fashion Week 2025: हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2025 में रैप वॉक किया। वहीं आज ऐश्वर्या ने हेइडी क्लम, वियोला डेविस, केंडल जेनर, कैमिला कैबेलो और बाकी हॉलीवुड स्टार्स के साथ अपनी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।

विस्तार

पहली तस्वीर में ऐश्वर्या काले रंग के स्टाइलिश कपड़ों में हेडी क्लम, वियोला डेविस, केंडल जेनर, एले फैनिंग, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग जैसे सितारों के बीच खड़ी हैं। वहीं दूसरी तस्वीर एक सीढ़ी पर ली गई है, जहां सभी सितारे अपने-अपने ग्लैमरस कपड़ों में पोज दे रही हैं। यहां कैमिला कैबेलो, वियोला डेविस, एंडी मैकडॉवेल, हेडी क्लम, ईवा लोंगोरिया, एले फैनिंग, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग दिखीं। ऐश्वर्या ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यारे... परिवार के साथ चमकते हुए #Ledefile2025 #lorealparismakeup #worthit।'
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)
यह इवेंट लोरियल का सालाना रनवे शो 'ले डेफिले 2025' था, जो सौंदर्य और महिलाओं की ताकत पर जोर देता है। ऐश्वर्या ने एक और पोस्ट में वीडियो शेयर किया, जिसमें वे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के हीरों वाली ड्रेस में कमाल लग रही हैं। वीडियो में वे सिमोन एश्ले (ब्रिजर्टन स्टार) से बात करती नजर आईं। उनकी बेटी आराध्या भी साथ थीं। मां-बेटी की जोड़ी सेल्फी लेती, हंसती और मजे करती दिखी। कैप्शन था, 'मेरे @lorealparis परिवार के साथ सबसे शानदार रात #Ledefile2025।'
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)
ऐश्वर्या और आराध्या के इवेंट पर पहुंचने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा रहे। ऐश्वर्या ने नेवी ब्लू पैंटसूट और सफेद शर्ट पहनी थी, जो उनके लुक को एलिगेंट बनाती है। आराध्या का डेनिम जैकेट और जींस वाला लुक फैंस ने क्यूट और कूल बताया। यह मां-बेटी की जोड़ी ने फिर से फैंस का दिल जीत लिया।