Amit Sial: स्ट्रगल के दिनों को याद नहीं करते अमित, बोले- सोचकर आया था कि भूखा रहूंगा लेकिन एक्टिंग करूंगा
Amit Sial Exclusive Interview: इन दिनों सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में अमित सियाल ने भी एक अहम किरदार निभाया है। हाल ही में अमित सियाल ने अमर उजाला से एक खास बातचीत की। इस बातचीत में उनके स्ट्रगल के दिनों को लेकर भी चर्चा हुई।


विस्तार
इन दिनों फिल्म ‘रेड 2’ की काफी चर्चा है। अजय देवगन ने इस फिल्म में एक इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल किया है। फिल्म ‘रेड 2’ में अमित सियाल ने भी अजय देवगन के साथी का रोल किया है, इस किरदार की भी काफी चर्चा हो रही है। फिल्म ‘रेड 2’ और अपने करियर के शुरुआती संघर्ष के बारे में अमित सियाल ने अमर उजाला से बातचीत की। जानिए, इस बातचीत में अमित ने क्या-क्या बातें साझा की हैं।
स्ट्रगल के दिनों को याद नहीं करना चाहते अमित
अमित सियाल अक्सर कहते हैं कि वह अपने स्ट्रगल के दिनों को याद नहीं करना चाहते हैं। ऐसा क्यों है? इस सवाल के जवाब में अमित सियाल एक उदाहरण देते हैं, वह कहते हैं, ‘हां, मैं अपने स्ट्रगल के दिनों को याद नहीं करना चाहता हूं। देखिए, अगर मेरा कभी बाइक से एक्सीडेंट हो जाए और मैं हमेशा उसी बात को याद करते हुए बाइक चलाना ही छोड़ दूं तो ये गलत बात होगी ना। मैं कहता हूं कि हर व्यक्ति स्ट्रगल करता है। मैं भी स्ट्रगल किया। मैंने भी काॅलेज के दिनों बर्तन धोए हैं, टैक्सी भी चलाई, वेटर बना हूं। साथ ही खूब मस्ती भी की।’
मौजूदा फेज को एंज्वॉय करने की ख्वाहिश
अमित सियाल आगे कहते हैं, ‘स्ट्रगल को याद करने के बजाय मैं आज के फेज को एंज्वॉय करना चाहता हूं, मैं अच्छा काम कर रहा हूं, मुझे लोगों से प्यार और तारीफ मिल रही है, मेरा घर अच्छे से चल रहा है, परिवार खुश है, पत्नी और बच्चे खुश हैं। गाड़ी भी है, जिंदगी अच्छी चल रही है। इसके अलावा मुझे और क्या चाहिए?’
सोचकर आए थे कि एक्टिंग ही करेंगे
अमित इंटरव्यू में यह भी बताते हैं कि उन्होंने बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा था। वह कहते हैं, ‘मैंने बचपन में एक्टर बनने का सपना देखा, जिसे पूरा कर लिया तो फिर किस बात का स्ट्रगल है। मैं तो मुंबई यही सोचकर आया था कि भूखा रह लूंगा लेकिन एक्टिंग ही करूंगा। फिर इस रास्ते के बीच में जो चीजें भी फेस करनी पड़ी उसे लेकर बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।’