{"_id":"5b2749264f1c1b13358b7428","slug":"akshay-kumar-film-gold-new-poster-has-been-released","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटिश साम्राज्य के झंडे के आगे हॉकी टीम के कोच बने अक्षय कुमार, जिताना चाहते हैं 'गोल्ड'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ब्रिटिश साम्राज्य के झंडे के आगे हॉकी टीम के कोच बने अक्षय कुमार, जिताना चाहते हैं 'गोल्ड'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 18 Jun 2018 12:02 PM IST
विज्ञापन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। फिल्म से जुड़े आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर सामने आया था जिसमें अक्षय कुमार बेहद गंभीर लुक में नजर आ रहे थे। अक्षय कुमार का अब एक और लुक सामने आया है। नए लुक में वह नीले रंग के सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं।
अक्षय के पीछे ब्रिटिश साम्राज्य का झंडा नजर आ रहे हैं। अक्षय के इस लुक को गोल्ड की एक्स एंटरटेनमेंट कंपनी के अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ’15 अगस्त, 1936 – बर्लिन ओलंपिक्स। उस दिन तपन दास को पता चला कि अपना देश गुलाम हो तो कैसा लगता है।’ बताया जा रहा है कि ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार एक बंगाली हॉकी कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपने देश को मेडल दिलवाना चाहता है।
पता हो कि फिल्म ‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी प्लेयर दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है। दलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ऑलंपिक में हॉकी मैच के अंदर भारत को पहली बार गोल्ड दिलाया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार दलबीर सिंह की भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल, कुनाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।
विज्ञापन

Trending Videos
अक्षय के पीछे ब्रिटिश साम्राज्य का झंडा नजर आ रहे हैं। अक्षय के इस लुक को गोल्ड की एक्स एंटरटेनमेंट कंपनी के अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ’15 अगस्त, 1936 – बर्लिन ओलंपिक्स। उस दिन तपन दास को पता चला कि अपना देश गुलाम हो तो कैसा लगता है।’ बताया जा रहा है कि ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार एक बंगाली हॉकी कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपने देश को मेडल दिलवाना चाहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
15th August, 1936- Berlin Olympics. Uss din Tapan Das ko pata chala ki apna desh ghulam ho, toh kaisa lagta hai. #Gold@akshaykumar @FarOutAkhtar @ritesh_sid @kagtireema @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh @ItsVineetSingh @SunnyK0 @SachinJigarLive pic.twitter.com/duK6HndIJt
— Excel Entertainment (@excelmovies) June 18, 2018
पता हो कि फिल्म ‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी प्लेयर दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है। दलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ऑलंपिक में हॉकी मैच के अंदर भारत को पहली बार गोल्ड दिलाया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार दलबीर सिंह की भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल, कुनाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।