{"_id":"67d039f61ae10e131f08c21e","slug":"bollywood-actress-katrina-kaif-visits-kukke-sri-subrahmanya-temple-in-karnataka-perform-sarpa-samskara-pooja-2025-03-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: कर्नाटक के मंदिर में कैटरीना कैफ ने की सर्प संस्कार पूजा, जानिए क्यों किया जाता है यह अनुष्ठान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Katrina Kaif: कर्नाटक के मंदिर में कैटरीना कैफ ने की सर्प संस्कार पूजा, जानिए क्यों किया जाता है यह अनुष्ठान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 11 Mar 2025 06:57 PM IST
सार
Katrina Kaif: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने आज मंगलवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह पूजा दो दिनों तक चलेगी।
विज्ञापन
कैटरीना कैफ ने कर्नाटक के मंदिर में की सर्प संस्कार पूजा
- फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कनार्टक के श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की और साथ ही उन्होंने वहां पर आज सर्प संस्कार पूजा में हिस्सा भी लिया। जानिए आखिर क्यों की कैटरीना ने सर्प संस्कार पूजा।
Trending Videos
कैटरीना ने की सर्प संस्कार पूजा
पीटीआई के अनुसार, मंदिर अधिकारियों ने बताया कैटरीना अपने दोस्तों के साथ आज मंदिर पहुंचीं और वहां पर उन्होंने सर्प संस्कार पूजा की, जो आमतौर पर किसी की संपत्ति पर या फिर किसी के पूर्वजों द्वारा नाग देवता की मृत्यु के प्रायश्चित के रूप में की जाती है।
पीटीआई के अनुसार, मंदिर अधिकारियों ने बताया कैटरीना अपने दोस्तों के साथ आज मंदिर पहुंचीं और वहां पर उन्होंने सर्प संस्कार पूजा की, जो आमतौर पर किसी की संपत्ति पर या फिर किसी के पूर्वजों द्वारा नाग देवता की मृत्यु के प्रायश्चित के रूप में की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कितने दिन की होती है सर्प संस्कार पूजा
सर्प संस्कार पूजा लगभग दो दिनों तक चलती है। कैटरीना ने आज यह पूजा मंगलवार को शुरू की थी और अब वह बुधवार को भी इसे जारी रखेंगी। यह पूजा लगभग चार से पांच घंटे तक चलती है।
सर्प संस्कार पूजा लगभग दो दिनों तक चलती है। कैटरीना ने आज यह पूजा मंगलवार को शुरू की थी और अब वह बुधवार को भी इसे जारी रखेंगी। यह पूजा लगभग चार से पांच घंटे तक चलती है।
कहां ठहरेंगी कैटरीना
कैटरीना को सर्प संस्कार पूजा में दो दिन लगेंगे इसलिए वह मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में रुकेंगी। आज मंगलावर को पूजा की शुरुआत हो चुकी है और यह पूजा कल बुधवार दोपहर 2 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है।
कैटरीना को सर्प संस्कार पूजा में दो दिन लगेंगे इसलिए वह मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में रुकेंगी। आज मंगलावर को पूजा की शुरुआत हो चुकी है और यह पूजा कल बुधवार दोपहर 2 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है।
क्या है सर्प संस्कार पूजा
कथित तौर पर सर्प दोष वाले लोगों द्वारा सर्प संस्कार किया जाता है। इस मंदिर में सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए भक्तों द्वारा की जाने वाली पूजा में से एक है सर्प संस्कार की पूजा होती है। सर्प संस्कार सेवा वाले भक्तों को दो दिनों तक रहने की आवश्यकता होती है। सेवा केवल दिन में होती है और शाम को कोई विशेष पूजा नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:
Kareena Kapoor Khan: कैसे एक बेहतर पत्नी और मां बनीं करीना कपूर खान, बोलीं- मुझे लगता है कि मैं हमेशा से ही...
कथित तौर पर सर्प दोष वाले लोगों द्वारा सर्प संस्कार किया जाता है। इस मंदिर में सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए भक्तों द्वारा की जाने वाली पूजा में से एक है सर्प संस्कार की पूजा होती है। सर्प संस्कार सेवा वाले भक्तों को दो दिनों तक रहने की आवश्यकता होती है। सेवा केवल दिन में होती है और शाम को कोई विशेष पूजा नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:
Kareena Kapoor Khan: कैसे एक बेहतर पत्नी और मां बनीं करीना कपूर खान, बोलीं- मुझे लगता है कि मैं हमेशा से ही...
महाकुंभ में भी लगाई थी कैटरीना ने डुबकी
कैटरीना कैफ ने हाल ही में हुए महाकुंभ में हिस्सा लिया था। कैटरीना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आयोजित पवित्र अनुष्ठान में हिस्सा लिया था। उस दौरान कैटरीना ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
कैटरीना कैफ ने हाल ही में हुए महाकुंभ में हिस्सा लिया था। कैटरीना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आयोजित पवित्र अनुष्ठान में हिस्सा लिया था। उस दौरान कैटरीना ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।