{"_id":"693154d6abc81222b40f69ee","slug":"top-tv-serial-of-the-week-47-anupamaa-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-laughter-chefs-udne-ki-aasha-yeh-rishta-2025-12-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"किस सीरियल को पटखनी देकर नंबर वन पर है 'अनुपमा'? जानें 47वें हफ्ते की टीआरपी का हाल","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
किस सीरियल को पटखनी देकर नंबर वन पर है 'अनुपमा'? जानें 47वें हफ्ते की टीआरपी का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 04 Dec 2025 03:08 PM IST
सार
47 Week TRP List: 47वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार कौन सा सीरियल है नंबर वन पर और किसे मिला है पांचवां स्थान? साथ ही जानिए टॉप 5 टीवी सीरियल की लिस्ट में कौन से सीरियल्स शामिल हैं।
विज्ञापन
47वें हफ्ते की टीआरपी
- फोटो : अमर उजाला
पिछले कुछ हफ्तों से सीरियल ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के बीच टीआरपी की जंग देखने को मिल रही है। दोनों ही सीरियल लगातार टॉप 5 की लिस्ट में बने हुए हैं। जानिए, इस हफ्ते ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’, 'अनुपमा' और बाकी सीरियल्स ने कौन से स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
Trending Videos
अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
- फोटो : X
टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ नंबर वन पर है। इस सीरियल को 2.2 की टीआरपी मिली है, जबकि इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इस बार सीरियल ‘क्योंकि सास...’ को 1.9 की टीआरपी मिली है।
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ नंबर वन पर है। इस सीरियल को 2.2 की टीआरपी मिली है, जबकि इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इस बार सीरियल ‘क्योंकि सास...’ को 1.9 की टीआरपी मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट
- फोटो : सोशल मीडिया
तीसरे नंबर पर 'लाफ्टर शेफ्स...'
'पहले और दूसरे नंबर पर तो ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रहे। वहीं 47वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर 'लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' सीरियल है। इसको भी 'क्योंकि सास...' की तरह 1.9 की टीआरपी रेटिंग मिली है।
'पहले और दूसरे नंबर पर तो ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रहे। वहीं 47वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर 'लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' सीरियल है। इसको भी 'क्योंकि सास...' की तरह 1.9 की टीआरपी रेटिंग मिली है।
उड़ने की आशा
- फोटो : सोशल मीडिया
चौथे नंबर पर है 'उड़ने की आशा'
पहले नंबर पर ‘अनुपमा’, दूसरे नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और तीसरे नंबर पर 'लाफ्टर शेफ्स...' है। वहीं इस बार चौथे नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ ने अपनी जगह बना ली है। 'उड़ने की आशा' को इस बार 1.8 की टीआरपी मिली है, जो पहले के मुकाबले कम है। इससे पहले इस शो को 2.0 की टीआरपी मिली थी।
पहले नंबर पर ‘अनुपमा’, दूसरे नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और तीसरे नंबर पर 'लाफ्टर शेफ्स...' है। वहीं इस बार चौथे नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ ने अपनी जगह बना ली है। 'उड़ने की आशा' को इस बार 1.8 की टीआरपी मिली है, जो पहले के मुकाबले कम है। इससे पहले इस शो को 2.0 की टीआरपी मिली थी।
विज्ञापन
ये रिश्ता क्या कहलाता है
- फोटो : X
पांचवे नंबर पर है कौन सा सीरियल
इस बार पांचवें नंबर पर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बना ली है। 47वें हफ्ते की टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में ‘ये रिश्ता...' को 1.8 की टीआरपी रेटिंग मिली है। यानी कि इन सभी टॉप पांच टीवी शोज की लिस्ट में आखिरी नंबर पर ‘ये रिश्ता...' रहा।
यह भी पढ़ें: 'श्रीमती के रूप...', शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य ने शादी के एक साल पूरे होने का मनाया जश्न; शेयर किया वीडियो
इस बार पांचवें नंबर पर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बना ली है। 47वें हफ्ते की टॉप 5 टीआरपी लिस्ट में ‘ये रिश्ता...' को 1.8 की टीआरपी रेटिंग मिली है। यानी कि इन सभी टॉप पांच टीवी शोज की लिस्ट में आखिरी नंबर पर ‘ये रिश्ता...' रहा।
यह भी पढ़ें: 'श्रीमती के रूप...', शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य ने शादी के एक साल पूरे होने का मनाया जश्न; शेयर किया वीडियो