{"_id":"69302b2d1fba63df77015568","slug":"comedian-kapil-sharma-spoke-about-tv-says-there-is-not-hard-work-in-television-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"टीवी ने कपिल शर्मा को बनाया स्टार, बड़े पर्दे पर आने के बाद बोले, 'वहां ढेले भर मेहनत नहीं होती'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
टीवी ने कपिल शर्मा को बनाया स्टार, बड़े पर्दे पर आने के बाद बोले, 'वहां ढेले भर मेहनत नहीं होती'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 03 Dec 2025 05:51 PM IST
सार
Kapil Sharma: कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने टीवी के बारे में खास बात बताई है।
विज्ञापन
कपिल शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम @kapilsharma
विज्ञापन
विस्तार
कॉमेडियन से अभिनेता बने कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे से शुरुआत की और अब वह बड़े पर्दे के अभिनेता बन गए हैं। उन्होंने टीवी पर कई कॉमेडी शो किए। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह साल 2017 में फिल्म 'फिरंगी' में नजर आए। जल्द ही वह साल 2015 वाली फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने टीवी के बारे में एक खास बात बताई है।
Trending Videos
टीवी ने आलसी बना दिया
हाल ही में कपिल शर्मा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए। यहां उन्होंने बताया कि टीवी ने उन्हें आलसी बना दिया। अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा 'मैं फिरंगी के वक्त बहुत फिट था। हालांकि इस बार मैंने फैसला किया है कि मैं फिट रहूंगा चाहे मेरी कोई फिल्म आए या नहीं। क्योंकि मैं टीवी पर आलसी हो गया था।'
हाल ही में कपिल शर्मा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए। यहां उन्होंने बताया कि टीवी ने उन्हें आलसी बना दिया। अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा 'मैं फिरंगी के वक्त बहुत फिट था। हालांकि इस बार मैंने फैसला किया है कि मैं फिट रहूंगा चाहे मेरी कोई फिल्म आए या नहीं। क्योंकि मैं टीवी पर आलसी हो गया था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कपिल शर्मा
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
टीवी पर मेहनत नहीं होती
कपिल शर्मा ने आगे कहा 'टीवी में ऐसा नहीं है कि अगर आपका वजन बढ़ जाता है तो आपको काम नहीं मिलेगा। काम चल रहा होता है, बैठना भी सोफा पर होता है, एक ढेले की मेहनत नहीं होती वहां पर।'
इससे पहले न्यूज 18 से बातचीत में कपिल ने बताया 'फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद मुझे 9 फिल्मों का ऑफर आया। सभी फिल्में सीरियस थीं। हालांकि इन में से कई लेखक अपने काम को लेकर सीरियस नहीं थे।'
कपिल शर्मा ने आगे कहा 'टीवी में ऐसा नहीं है कि अगर आपका वजन बढ़ जाता है तो आपको काम नहीं मिलेगा। काम चल रहा होता है, बैठना भी सोफा पर होता है, एक ढेले की मेहनत नहीं होती वहां पर।'
इससे पहले न्यूज 18 से बातचीत में कपिल ने बताया 'फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद मुझे 9 फिल्मों का ऑफर आया। सभी फिल्में सीरियस थीं। हालांकि इन में से कई लेखक अपने काम को लेकर सीरियस नहीं थे।'
8 घंटे की शिफ्ट वाली मांग पर राणा दग्गुबाती और दुल्कर सलमान ने दिए रिएक्शन, कहा- यह कोई फैक्ट्री नहीं
'किस किसको प्यार करूं 2' के बारे में
कपिल शर्मा जल्द ही 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' की सीक्वल है। इसमें सुशांत सिंह, दिवंगत असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा, जेमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला अहम किरदार में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसका लेखन और निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है।
कपिल शर्मा जल्द ही 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' की सीक्वल है। इसमें सुशांत सिंह, दिवंगत असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा, जेमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला अहम किरदार में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसका लेखन और निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है।