{"_id":"693033cf2d741c434b0e010a","slug":"washington-sundar-sahiba-bali-dating-rumours-fans-reacting-to-viral-video-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इस खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर? वायरल वीडियो ने बढ़ाई अटकलें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
इस खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर? वायरल वीडियो ने बढ़ाई अटकलें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:28 PM IST
सार
Washington Sundar-Sahiba Bali Dating Rumors: क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर और अभिनेत्री साहिबा बाली के डेटिंग रूमर्स इन दिनों जोरों-शोरों से चर्चा में बने हुए हैं। दोनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
वॉशिंटन सुंदर और साहिबा बाली
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और अभिनेत्री-स्पोर्ट्स प्रेजेंटर साहिबा बाली इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। एक कैफे में दोनों को साथ में कॉफी पीते हुए दिखाने वाला एक छोटा सा वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही फैंस के बीच सवालों की बाढ़ आ गई- क्या ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?
वायरल वीडियो ने बढ़ा दी अटकलें
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाले इस वीडियो में वॉशिंगटन और साहिबा को बातचीत करते और मुस्कुराते हुए देखा गया। क्लिप के सामने आते ही फैंस ने साहिबा को वॉशिंगटन सुंदर की गर्लफ्रेंड तक कहना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने तो इसे दोनों के रिश्ते की ऑफिशियल तरीके से शुरुआत ही बता दिया। हालांकि फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इस पर कुछ नहीं कहा है।
यह खबर भी पढ़ें: गुवाहाटी में होगा तीसरा फिल्म फेस्टिवल, 15 देशों से हुईं फिल्मों की एंट्रीज; क्षेत्रीय सिनेमा को मिलेगी पहचान
करीबी सूत्रों के अनुसार, वॉशिंगटन सुंदर हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को बेहद निजी रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने वीडियो के बाद उठे सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं साहिबा बाली ने भी अपने सोशल मीडिया पर ऐसा कोई संकेत नहीं दिया जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि होती हो।
कौन हैं साहिबा बाली?
साहिबा बाली को इंडस्ट्री में आज एक मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है। एक्ट्रेस, होस्ट, डिजिटल क्रिएटर और मार्केटिंग प्रोफेशनल- ये सभी भूमिकाएं उन्होंने बेहद सहजता से निभाई हैं। 5 दिसंबर 1994 को कश्मीरी परिवार में जन्मीं साहिबा शुरू से ही पढ़ाई और क्रिएटिविटी दोनों में रुचि रखती थीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के दौरान वो थिएटर और स्ट्रीट प्ले का हिस्सा रहीं। आगे चलकर उन्होंने बिजनेस स्कूल में मार्केटिंग की पढ़ाई की, जिसने उनके करियर को एक कॉरपोरेट-क्रिएटिव दिशा दी।
हालांकि, कैमरे के सामने अभिनय करने की चाह उन्हें फिर से कला की दुनिया में ले आई। फिल्मों और ओटीटी में बतौर कलाकार नज़र आने के साथ-साथ वो कई ब्रांड्स और स्टार्टअप्स के लिए कंटेंट स्ट्रैटजी का काम भी करती रहीं।
आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम से मिली लोकप्रियता
2024 में आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम से जुड़ने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी। मैदान से लाइव कवरेज, खिलाड़ियों के एक्सक्लूसिव इंटरैक्शन और डिजिटल कंटेंट में उनकी शानदार मौजूदगी ने उन्हें क्रिकेट-प्रेमी दर्शकों का पसंदीदा चेहरा बना दिया। 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बतौर डिजिटल एंकर उनकी भूमिका ने उन्हें इंडस्ट्री में और भी स्थापित किया।
रिलेशनशिप पर चुप्पी बरकरार
हालांकि सोशल मीडिया पर कयासों की गर्माहट तेज है, लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को न तो स्वीकार किया है और न ही खारिज। फिलहाल एक कप कॉफी ने सिर्फ चर्चाओं की शुरुआत की है, पर क्या ये दोस्ती से आगे बढ़ रही है- इसका जवाब तो आने वाला समय ही देगा।
Trending Videos
वायरल वीडियो ने बढ़ा दी अटकलें
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाले इस वीडियो में वॉशिंगटन और साहिबा को बातचीत करते और मुस्कुराते हुए देखा गया। क्लिप के सामने आते ही फैंस ने साहिबा को वॉशिंगटन सुंदर की गर्लफ्रेंड तक कहना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने तो इसे दोनों के रिश्ते की ऑफिशियल तरीके से शुरुआत ही बता दिया। हालांकि फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इस पर कुछ नहीं कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: गुवाहाटी में होगा तीसरा फिल्म फेस्टिवल, 15 देशों से हुईं फिल्मों की एंट्रीज; क्षेत्रीय सिनेमा को मिलेगी पहचान
करीबी सूत्रों के अनुसार, वॉशिंगटन सुंदर हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को बेहद निजी रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने वीडियो के बाद उठे सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं साहिबा बाली ने भी अपने सोशल मीडिया पर ऐसा कोई संकेत नहीं दिया जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि होती हो।
कौन हैं साहिबा बाली?
साहिबा बाली को इंडस्ट्री में आज एक मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है। एक्ट्रेस, होस्ट, डिजिटल क्रिएटर और मार्केटिंग प्रोफेशनल- ये सभी भूमिकाएं उन्होंने बेहद सहजता से निभाई हैं। 5 दिसंबर 1994 को कश्मीरी परिवार में जन्मीं साहिबा शुरू से ही पढ़ाई और क्रिएटिविटी दोनों में रुचि रखती थीं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के दौरान वो थिएटर और स्ट्रीट प्ले का हिस्सा रहीं। आगे चलकर उन्होंने बिजनेस स्कूल में मार्केटिंग की पढ़ाई की, जिसने उनके करियर को एक कॉरपोरेट-क्रिएटिव दिशा दी।
हालांकि, कैमरे के सामने अभिनय करने की चाह उन्हें फिर से कला की दुनिया में ले आई। फिल्मों और ओटीटी में बतौर कलाकार नज़र आने के साथ-साथ वो कई ब्रांड्स और स्टार्टअप्स के लिए कंटेंट स्ट्रैटजी का काम भी करती रहीं।
आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम से मिली लोकप्रियता
2024 में आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम से जुड़ने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी। मैदान से लाइव कवरेज, खिलाड़ियों के एक्सक्लूसिव इंटरैक्शन और डिजिटल कंटेंट में उनकी शानदार मौजूदगी ने उन्हें क्रिकेट-प्रेमी दर्शकों का पसंदीदा चेहरा बना दिया। 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बतौर डिजिटल एंकर उनकी भूमिका ने उन्हें इंडस्ट्री में और भी स्थापित किया।
रिलेशनशिप पर चुप्पी बरकरार
हालांकि सोशल मीडिया पर कयासों की गर्माहट तेज है, लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को न तो स्वीकार किया है और न ही खारिज। फिलहाल एक कप कॉफी ने सिर्फ चर्चाओं की शुरुआत की है, पर क्या ये दोस्ती से आगे बढ़ रही है- इसका जवाब तो आने वाला समय ही देगा।