सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Kartik Aaryan Akshay Kumar Tabu Helped Sudhir Dalvi Wife Suhas Revealed Money Has Not Come From Shirdi Trust

अक्षय-कार्तिक ने की सुधीर दलवी की मदद, कहां गया शिरडी संस्थान का पैसा? एक्टर की पत्नी ने किए बड़े खुलासे

Kiran Jain किरण जैन
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:30 PM IST
सार

Sudhir Dalvi Treatment: 1977 में रिलीज हुई फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधीर दलवी बीमारी से जूझ रहे हैं। इसी बीच उनकी मदद के लिए तमाम सितारे आगे आए हैं। अमर उजाला से बातचीत में उनकी पत्नी ने यह खुलासा किया...

विज्ञापन
Kartik Aaryan Akshay Kumar Tabu Helped Sudhir Dalvi Wife Suhas Revealed Money Has Not Come From Shirdi Trust
सुधीर दलवी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज अभिनेता सुधीर दलवी, जो काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं, अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि शिरडी साईं संस्थान ने उनके इलाज के लिए 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता घोषित की है। लेकिन अब उनकी पत्नी सुहास दलवी ने इसको लेकर असली सच्चाई बताई है। अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुहास दलवी ने अपने पति की सेहत, आर्थिक संकट और उन लोगों के बारे में खुलकर बात की, जिन्होंने इस मुश्किल समय में सच में उनका साथ दिया।

Trending Videos

अस्पताल से घर पहुंचे सुधीर
सुहास दलवी ने बताया कि सुधीर अब अस्पताल से घर आ गए हैं, लेकिन अभी भी बेड पर ही हैं। वो ठीक हैं, थोड़ा बेहतर हैं, लेकिन उनकी हालत अभी नॉर्मल नहीं है। उनकी थेरेपी चल रही है और उनकी दवाइयां भी चल रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kartik Aaryan Akshay Kumar Tabu Helped Sudhir Dalvi Wife Suhas Revealed Money Has Not Come From Shirdi Trust
अक्षय कुमार, सुधीर दलवी और कार्तिक आर्यन - फोटो : सोशल मीडिया

अब तक नहीं मिले शिरडी साईं संस्थान से पैसे
शिरडी साईं संस्थान से मिलने वाली मदद की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुहास दलवी ने कहा कि अब तक उनके खाते में कोई भी रकम नहीं आई है। न ही परिवार को शिरडी संस्थान की ओर से एक भी पैसा मिला है। उन्होंने बताया कि कहा जा रहा है कि बॉम्बे हाई कोर्ट से परमिशन मिल गई है। लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं आया है। हमें अब तक पैसे नहीं मिले हैं। शायद थोड़ा और टाइम लगे। दरअसल, असली मदद गांव वालों और आम लोगों से मिली है। गांव वालों ने हमारी मदद की है। उन्हें इसका क्रेडिट मिलना चाहिए। वही लोग हैं जो सच में हमारे साथ खड़े रहे।

कई स्टार्स और आर्टिस्ट एसोसिएशन्स ने की मदद
फिल्म इंडस्ट्री से मिले सहयोग पर बात करते हुए सुहास दलवी ने कहा कि आर्टिस्ट असोसिएशन्स और कुछ लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर मदद की है। उन्होंने कहा- 'हां, इंडस्ट्री के लोगों ने मदद की है। उनके एसोसिएशन्स ने हमारी मदद की है। सबसे पहले ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी हमारी मदद की। इसके बाद अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, रेणुका शहाणे, हिमेश रेशमिया और रमेश तौरानी इन सबने भी मदद की है। इनका नाम आना चाहिए। तब्बू ने भी हमारा सपोर्ट किया है। बहुत से लोगों ने बिना किसी पब्लिसिटी के हमारी मदद की।'

Kartik Aaryan Akshay Kumar Tabu Helped Sudhir Dalvi Wife Suhas Revealed Money Has Not Come From Shirdi Trust
अभिनेता सुधीर दलवी ने निभाया था साईं बाबा का किरदार - फोटो : एक्स (ट्विटर)

मदद से मिली राहत, पर खर्चा अभी भी ज्यादा
अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सुहास दलवी ने माना कि मदद से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन खर्च अब भी बहुत ज्यादा है। उन्होंने भावुक होकर कहा, 'मदद से थोड़ा अच्छा लगता है, लेकिन आप जानते हैं कि खर्च अभी भी बहुत ज्यादा है। दवाइयां, थेरेपी सब कुछ बहुत महंगा है। सब कुछ एकदम से आ गया। जो कुछ भी अभी तक हो पाया है, वो सिर्फ लोगों की दुआओं और मदद की वजह से हो पाया है।'

वो बिल्कुल फिट थे, ये सब अचानक हुआ
सुधीर दलवी की तबीयत के अचानक बिगड़ने पर सुहास दलवी ने कहा कि यह उनके लिए पूरी तरह से एक झटका था। पहले वो बिल्कुल फिट थे। वो बहुत काम कर रहे थे। रेगुलर बाहर जा रहे थे। ये सब एकदम हुआ। बिल्कुल अचानक। हमें उम्मीद है कि वो धीरे-धीरे इससे बाहर निकल आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed