{"_id":"69316a5784a9717d6f0c3200","slug":"shyamali-de-statement-after-raj-nidimoru-samantha-wedding-instagram-note-media-reaction-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'यहां कोई ड्रामा, ब्रेकिंग न्यूज नहीं मिलेगी', राज-सामंथा की शादी के बाद पूर्व पत्नी श्यामली ने दी प्रतिक्रिया","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'यहां कोई ड्रामा, ब्रेकिंग न्यूज नहीं मिलेगी', राज-सामंथा की शादी के बाद पूर्व पत्नी श्यामली ने दी प्रतिक्रिया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:35 PM IST
सार
Raj Nidimoru's ex-wife Shhyamali Reaction: राज निदिमोरु और सामंथा प्रभु की शादी के बाद अब राज की पूर्व पत्नी श्यामली की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। श्यामली ने कड़े शब्दों में बयां कर दिया है कि उनकी तरफ से इस पर कोई ड्रामा नहीं मिलेगा।
विज्ञापन
सामंथा प्रभु-राज निदिमोरु और पहली पत्नी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
फिल्ममेकर राज निदिमोरु और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की 1 दिसंबर को हुई योगिक शादी ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं। इस बीच तीन दिन बाद राज की एक्स-वाइफ श्यामली डे ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं, मुश्किल हालात और प्राइवेसी की गुजारिश को बेहद सधे हुए तरीके से पेश किया। साल 2015 में राज से शादी करने वाली श्यामली का रिश्ता 2022 में तलाक के साथ खत्म हुआ था, लेकिन सामंथा-राज की शादी के बाद मीडिया और सोशल मीडिया में उठी प्रतिक्रियाओं के बीच लोग उनकी ओर जवाब की उम्मीद कर रहे थे।
'पूरी रात करवटें बदलते बीती…'
श्यामली ने लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पिछली रात बेचैनी में गुजारी- परेशानी, सोच-विचार और लगातार पलट-पलट कर जागती हुईं। उन्होंने कहा कि वो जीवन में मिल रहे समर्थन की उपेक्षा नहीं कर सकतीं, इसलिए सबके प्रति आभार व्यक्त करना जरूरी था। उन्होंने यह भी लिखा कि लोग जो भी प्यार और दुआएं उन्हें भेज रहे हैं, यह उसी सकारात्मक ऊर्जा की वापसी है जिसे उन्होंने वर्षों तक आध्यात्मिक अभ्यासों के माध्यम से दुनिया में भेजा है।
यह खबर भी पढ़ें: पेड प्रमोशन को लेकर फूटा यामी गौतम का गुस्सा, ऋतिक रोशन ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन
ज्योतिष गुरु की गंभीर हालत ने बढ़ाई चिंता
पोस्ट में एक भावनात्मक खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को उनके ज्योतिष गुरु को स्टेज-4 कैंसर का पता चला है, जो शरीर के कई हिस्सों में फैल चुका है। उन्होंने साफ कहा कि इस मुश्किल समय में उनकी प्राथमिकता सिर्फ अपने गुरु की सेहत और उनकी देखभाल है। इसलिए वो नहीं चाहतीं कि लोग उनसे किसी तरह के बयान, ड्रामा या रिएक्शन की उम्मीद करें।
'यहां ड्रामा, ब्रेकिंग न्यूज या अटेंशन नहीं मिलेगा'
श्यामली ने स्पष्ट शब्दों में मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स को संदेश दिया कि वो न तो लाइमलाइट चाहती हैं, न किसी तरह की सहानुभूति। उन्होंने कहा कि कोई पीआर टीम या मैनेजर नहीं है- हर मैसेज का जवाब वे खुद दे रही हैं, और इस समय वे सिर्फ शांति, सकारात्मकता और मानसिक स्थिरता को बनाए रखना चाहती हैं। उन्होंने आग्रह किया कि कोई उनसे एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, टिप्पणी, या विवाद की उम्मीद न करे।
राज-सामंथा की शादी
बता दें सामंथा और राज ने कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में प्राचीन ‘भूत शुद्धि विवाह’ के तहत निजी समारोह में शादी की। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और प्रतिक्रियाएं आईं, जिसमें कुछ यूज़र्स ने श्यामाली के लिए हमदर्दी जताई और कुछ ने बेबुनियाद सवाल उठाए। हालांकि श्यामाली ने अपने पोस्ट के माध्यम से साफ कर दिया कि वो किसी भी विवाद से दूर रहना चाहती हैं और आध्यात्मिक तरीके से जीवन को संभालने पर ध्यान दे रही हैं।
Trending Videos
'पूरी रात करवटें बदलते बीती…'
श्यामली ने लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पिछली रात बेचैनी में गुजारी- परेशानी, सोच-विचार और लगातार पलट-पलट कर जागती हुईं। उन्होंने कहा कि वो जीवन में मिल रहे समर्थन की उपेक्षा नहीं कर सकतीं, इसलिए सबके प्रति आभार व्यक्त करना जरूरी था। उन्होंने यह भी लिखा कि लोग जो भी प्यार और दुआएं उन्हें भेज रहे हैं, यह उसी सकारात्मक ऊर्जा की वापसी है जिसे उन्होंने वर्षों तक आध्यात्मिक अभ्यासों के माध्यम से दुनिया में भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: पेड प्रमोशन को लेकर फूटा यामी गौतम का गुस्सा, ऋतिक रोशन ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन
ज्योतिष गुरु की गंभीर हालत ने बढ़ाई चिंता
पोस्ट में एक भावनात्मक खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को उनके ज्योतिष गुरु को स्टेज-4 कैंसर का पता चला है, जो शरीर के कई हिस्सों में फैल चुका है। उन्होंने साफ कहा कि इस मुश्किल समय में उनकी प्राथमिकता सिर्फ अपने गुरु की सेहत और उनकी देखभाल है। इसलिए वो नहीं चाहतीं कि लोग उनसे किसी तरह के बयान, ड्रामा या रिएक्शन की उम्मीद करें।
'यहां ड्रामा, ब्रेकिंग न्यूज या अटेंशन नहीं मिलेगा'
श्यामली ने स्पष्ट शब्दों में मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स को संदेश दिया कि वो न तो लाइमलाइट चाहती हैं, न किसी तरह की सहानुभूति। उन्होंने कहा कि कोई पीआर टीम या मैनेजर नहीं है- हर मैसेज का जवाब वे खुद दे रही हैं, और इस समय वे सिर्फ शांति, सकारात्मकता और मानसिक स्थिरता को बनाए रखना चाहती हैं। उन्होंने आग्रह किया कि कोई उनसे एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, टिप्पणी, या विवाद की उम्मीद न करे।
राज-सामंथा की शादी
बता दें सामंथा और राज ने कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में प्राचीन ‘भूत शुद्धि विवाह’ के तहत निजी समारोह में शादी की। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और प्रतिक्रियाएं आईं, जिसमें कुछ यूज़र्स ने श्यामाली के लिए हमदर्दी जताई और कुछ ने बेबुनियाद सवाल उठाए। हालांकि श्यामाली ने अपने पोस्ट के माध्यम से साफ कर दिया कि वो किसी भी विवाद से दूर रहना चाहती हैं और आध्यात्मिक तरीके से जीवन को संभालने पर ध्यान दे रही हैं।