आश्का गोराडिया और ब्रेंट गोबल के घर फिर गूंजेगी किलकारी, शादी की आठवीं सालगिरह पर कपल ने शेयर की गुड न्यूज
Aashka Goradia Pregnant: अभिनेत्री से उद्यमी बनीं आश्का गोराडिया ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी गुड न्यूज साझा की है। जानिए कब आश्का और ब्रेंट के घर आने वाला है मेहमान…
विस्तार
टेलीविजन अभिनेत्री व उद्यमी आश्का गोराडिया के घर फिर किलकारी गूंजने वाली है। क्योंकि अभिनेत्री एक बार फिर मां बनने वाली हैं। ये गुड न्यूज आश्का और उनते पति ब्रेंट गोबल ने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है। ये गुड न्यूज कपल ने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह के मौके पर साझा की है।
प्यारे वीडियो के साथ साझा की गुड न्यूज
आश्का और पति ब्रेंट गोबल ने शादी की आठवीं सालगिरह पर फैंस के साथ खुशखबरी साझा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने समुद्र की लहरों और पक्षियों की चहचहाहट के साथ एक एनिमेटेड बीच-थीम वाला वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ ही आश्का ने यह भी बताया कि उनका दूसरा बच्चा अगले साल मई में आने वाला है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी शादी की आठवीं सालगिरह पर आप सभी के साथ साझा करने के लिए सबसे अच्छी खबर…अलेक्जेंडर के साथ जिंदगी और भी रोमांचक होने वाली है। एक और बीच बेबी! हमेशा की तरह हमें अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें।’ इसके साथ ही कपल ने हैशटैग में ‘खुशी बांटने से बढती है’ लिखा है।
View this post on Instagram
मई में मां बनेंगी आश्का
कपल ने जो एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, उसमें लिखा है ‘एक और बीच बेबी आने वाला है। हम मई 2026 में आने वाले अगले सबसे बड़े तोहफे का इंतजार कर रहे हैं। हमें अपना प्यार और आशीर्वाद भेजें। आश्का, ब्रेंट और अलेक्जेंडर।’
अक्तूबर 2023 में पहले बेटे का किया था स्वागत
इस जोड़े ने अक्तूबर 2023 में अपने पहले बच्चे अलेक्जेंडर का स्वागत किया था। इसी साल 11 अक्तूबर को उन्होंने अपने बेटे का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘समय कितनी तेजी से बीत रहा है। मेरा नन्हा सा बच्चा 2 साल का होने वाला है और हमारी जिंदगी में इससे पहले कोई और समय इतना कीमती नहीं रहा। तुमने हमारी जिंदगी और हमें हमेशा के लिए बदल दिया। तुम्हारे साथ बढ़ रहे हैं, लेकिन इतनी तेजी से मत बढ़ो, मेरा दिल अब और प्यार नहीं कर सकता जितना तुमसे करता है।’