सामंथा की मेहंदी की तस्वीरें हुईं वायरल, वरमाला की रस्म के दौरान पत्नी को एकटक देखते रहे राज निदिमोरु
Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru Mehendi Varmala Pics: सामंथा और राज हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की शादी की तस्वीरों के बाद अब मेहंदी और वरमाला की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
विस्तार
सामंथा और राज की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामंथा अपने मेहंदी वाले हाथ दिखाते हुए मुस्कुरा रही हैं और पीछे राज फोन में फोटो खींचते नजर आ रहे हैं। वरमाला के समय सामंथा, राज की आंखों में देखते हुए माला हाथ में पकड़े मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में सामंथा लाल साड़ी में कमरे से बाहर निकलते हुए बेहद सुंदर लग रही हैं। एक तस्वीर में मेघना और सामंथा साथ में सोफे पर बैठकर मेहंदी दिखाती नजर आ रही हैं।
मेघना ने सामंथा और राज की इन नई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इमोशनल नोट लिखा, 'तुम दोनों का प्यार देखकर लगा कि ऐसा प्यार इंसान को ऊपर उठाता भी है और मजबूत आधार भी देता है। तुम्हें इतना खुश देखकर मैं बेहद खुश हूं। हां, मुझे राज के रूप में एक भाई मिल गया जीवन भर के लिए। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।' मेघना की पोस्ट पर सामंथा ने जवाब में लिखा, '20 साल पुरानी दोस्ती जो हर साल और मजबूत होती जा रही है।'
यह भी पढ़ें: 'भारी महसूस हो रहा है...', 'बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म होने पर इमोशनल हुए अहान शेट्टी; सेलेब्स ने दिया रिएक्शन
राज और सामंथा ने सबसे पहले 'द फैमिली मैन' सीरीज में साथ काम किया और फिर 'सिटाडेल: हनी बनी' में साथ काम किया। कथित तौर पर यहीं से इनका प्यार शुरू हुआ था। सामंथा ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में डायरेक्टर राज निदिमोरु संग शादी रचाई है। एक्ट्रेस की शादी की फोटो के साथ अब मेहंदी की तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने निक को किया किस, जोनस ब्रदर्स को टीसीएल थिएटर में हैंडप्रिंट सेरेमनी में किया गया सम्मानित..