{"_id":"6931042ff373a42b8a0d571e","slug":"legendary-producer-avm-saravanan-dies-at-86-pillar-of-tamil-cinema-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तमिल सिनेमा के स्तंभ दिग्गज निर्माता एवीएम सरवनन का 86 साल की उम्र में हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
तमिल सिनेमा के स्तंभ दिग्गज निर्माता एवीएम सरवनन का 86 साल की उम्र में हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 04 Dec 2025 09:19 AM IST
सार
AVM Saravanan Death: तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्माता और एवीएम प्रोडक्शंस के प्रमुख एवीएम सरवनन का आज गुरुवार को निधन हो गया।
विज्ञापन
एवीएम सरवनन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
तमिल फिल्म जगत के स्तंभ माने जाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता एवीएम सरवनन का आज गुरुवार सुबह 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण उनकी मृत्यु हुई। उनके जाने से पूरे भारतीय फिल्म उद्योग में शोक की लहर है और उन्हें चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Trending Videos
आज होगा अंतिम संस्कार
इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार, आज (गुरुवार) दोपहर 3:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित एवीएम स्टूडियो (तीसरी मंजिल) पर रखा जाएगा, जहां उनके परिवार, दोस्त, फिल्मी दुनिया के लोग और प्रशंसक अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार, आज (गुरुवार) दोपहर 3:30 बजे तक उनका पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित एवीएम स्टूडियो (तीसरी मंजिल) पर रखा जाएगा, जहां उनके परिवार, दोस्त, फिल्मी दुनिया के लोग और प्रशंसक अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन थे एवीएम सरवनन?
सरवनन सूर्या मणि, जिन्हें एवीएम सरवनन के नाम से भी जाना जाता है, तमिल सिनेमा के एक भारतीय फिल्म निर्माता थे। उनकी प्रोडक्शन कंपनी एवीएम प्रोडक्शंस है, जिसकी स्थापना 1945 में उनके पिता, प्रसिद्ध निर्देशक-निर्माता एवी मयप्पन ने की थी। उन्होंने एक निर्माता के रूप में दो फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण जीते। उन्होंने 1986 में मद्रास के शेरिफ के रूप में भी काम किया है।
सरवनन सूर्या मणि, जिन्हें एवीएम सरवनन के नाम से भी जाना जाता है, तमिल सिनेमा के एक भारतीय फिल्म निर्माता थे। उनकी प्रोडक्शन कंपनी एवीएम प्रोडक्शंस है, जिसकी स्थापना 1945 में उनके पिता, प्रसिद्ध निर्देशक-निर्माता एवी मयप्पन ने की थी। उन्होंने एक निर्माता के रूप में दो फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण जीते। उन्होंने 1986 में मद्रास के शेरिफ के रूप में भी काम किया है।
एवीएम सरवनन की फिल्में
निर्माता एवीएम सरवनन ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी एवीएम प्रोडक्शंस के तहत एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बनाईं। उन्होंने 'नानुम ओरु पेन', 'संसारम अधू मिनसारम', 'मिनसारा कनावु', 'वेट्टाइकरण' और 'शिवाजी: द बॉस' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया। एवीएम बैनर तले पांच दशकों तक फिल्में बनती रहीं। आखिरी फीचर फिल्म 2010 में आई। अब उनका स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म और विज्ञापनों के काम में सक्रिय है।
निर्माता एवीएम सरवनन ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी एवीएम प्रोडक्शंस के तहत एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बनाईं। उन्होंने 'नानुम ओरु पेन', 'संसारम अधू मिनसारम', 'मिनसारा कनावु', 'वेट्टाइकरण' और 'शिवाजी: द बॉस' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया। एवीएम बैनर तले पांच दशकों तक फिल्में बनती रहीं। आखिरी फीचर फिल्म 2010 में आई। अब उनका स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म और विज्ञापनों के काम में सक्रिय है।
एवीएम सरवनन का परिवार
एवीएम सरवनन के बेटे एम.एस. गुहान भी फिल्म निर्माता हैं। उनकी पोतियां अरुणा गुहान और अपर्णा गुहान हैं। अरुणा गुहान आज एवीएम प्रोडक्शंस में पार्टनर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
यह भी पढे़ं: 'भारी महसूस हो रहा है...', 'बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म होने पर इमोशनल हुए अहान शेट्टी, सेलेब्स ने दिया रिएक्शन
एवीएम सरवनन के बेटे एम.एस. गुहान भी फिल्म निर्माता हैं। उनकी पोतियां अरुणा गुहान और अपर्णा गुहान हैं। अरुणा गुहान आज एवीएम प्रोडक्शंस में पार्टनर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
यह भी पढे़ं: 'भारी महसूस हो रहा है...', 'बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म होने पर इमोशनल हुए अहान शेट्टी, सेलेब्स ने दिया रिएक्शन