'भारी महसूस हो रहा है...', 'बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म होने पर इमोशनल हुए अहान शेट्टी; सेलेब्स ने दिया रिएक्शन
Border 2 Shooting Update: अहान शेट्टी ने अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी कर ली है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है।
विस्तार
अभिनेता अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के सेट से कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ अहान ने एक इमोशनल नोट भी लिखा, ''बॉर्डर 2' की शूटिंग खत्म हो गई। आज सेट से निकलते वक्त दिल बहुत भारी है। इस फिल्म ने मुझे बहुत चुनौती दी और ऐसे यादगार पल दिए जो मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं अपनी फौज, शानदार कलाकारों और पूरी टीम का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं- ये टीम अब मेरा परिवार बन गई है।'
अहान शेट्टी ने आगे लिखा, 'ये फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं है। इसमें असली बहादुरी, सच्ची देशभक्ति और सच्ची कहानियां हैं। शुक्रिया 'बॉर्डर 2'- ये यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। जय हिंद।'
'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी के अलावा मेधा राणा, मोना सिंह, और सोनम बाजवा भी हैं। इसे भूषण कुमार, जेपी दत्ता, और निधि दत्ता ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म 1997 की मशहूर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। पहली फिल्म 'बॉर्डर' 1971 के लोंगेवाला युद्ध पर थी, जबकि 'बॉर्डर 2' 1999 के कारगिल युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: तमिल सिनेमा के स्तंभ दिग्गज निर्माता एवीएम सरवनन का 86 साल की उम्र में हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार