{"_id":"6930399dae4b43ad950c1d10","slug":"ranveer-singh-in-legal-trouble-complaint-filed-for-insulting-daiva-tradition-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'धुरंधर' की रिलीज से पहले मुश्किल में फंसे रणवीर सिंह, दैवीय परंपरा का अपमान करने पर दर्ज हुई शिकायत","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'धुरंधर' की रिलीज से पहले मुश्किल में फंसे रणवीर सिंह, दैवीय परंपरा का अपमान करने पर दर्ज हुई शिकायत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:52 PM IST
सार
Complaint Against Ranveer Singh: रणवीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म 'कंतारा' में दिखाई गई पवित्र 'दैव' (भूत कोला) परंपरा का मजाक उड़ाया।
विज्ञापन
कांतारा, रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह कानूनी विवाद में फंस गए हैं। पुलिस ने बताया कि एक वकील ने बुधवार को उनके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रणवीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म 'कंतारा' में दिखाई गई पवित्र 'दैव' (भूत कोला) परंपरा का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
एफआईआर नहीं हुई दर्ज
बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। वकील प्रशांत मेथल की शिकायत में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों और वीडियो फुटेज का हवाला दिया गया है।
Trending Videos
एफआईआर नहीं हुई दर्ज
बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। वकील प्रशांत मेथल की शिकायत में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों और वीडियो फुटेज का हवाला दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत में हैं यह आरोप
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 28 नवंबर को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) के समापन समारोह के दौरान, सिंह ने फिल्म में दिखाई गई पवित्र 'दैव' परंपरा का खुलेआम मजाक उड़ाया और अपमान किया।
भारत में धूम मचाने के लिए तैयार करण औजला, जानें कॉन्सर्ट की तारीख-जगह और टिकट की कीमत
धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस
शिकायत में कहा गया है, 'मैं यह शिकायत बॉलीवुड एक्टर मिस्टर रणवीर सिंह के गैर-कानूनी और गलत कामों की तरफ आपका ध्यान दिलाने के लिए कर रहा हूं। इससे मेरी धार्मिक भावनाओं और लाखों हिंदुओं, खासकर कर्नाटक के तुलु बोलने वाले समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।'
शिकायतकर्ता ने गुजारिश की है कि सिंह के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, 'दैव' परंपरा का अपमान करने और हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने के लिए एफआईआर दर्ज की जाए।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 28 नवंबर को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) के समापन समारोह के दौरान, सिंह ने फिल्म में दिखाई गई पवित्र 'दैव' परंपरा का खुलेआम मजाक उड़ाया और अपमान किया।
भारत में धूम मचाने के लिए तैयार करण औजला, जानें कॉन्सर्ट की तारीख-जगह और टिकट की कीमत
धार्मिक भावनाओं को पहुंची ठेस
शिकायत में कहा गया है, 'मैं यह शिकायत बॉलीवुड एक्टर मिस्टर रणवीर सिंह के गैर-कानूनी और गलत कामों की तरफ आपका ध्यान दिलाने के लिए कर रहा हूं। इससे मेरी धार्मिक भावनाओं और लाखों हिंदुओं, खासकर कर्नाटक के तुलु बोलने वाले समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।'
शिकायतकर्ता ने गुजारिश की है कि सिंह के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, 'दैव' परंपरा का अपमान करने और हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने के लिए एफआईआर दर्ज की जाए।
रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
क्या है पूरा मामला?
रणवीर सिंह 28 नवंबर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शामिल हुए। इस दौरान उनकी मुलाकात ऋषभ शेट्टी से हुई। यहां स्टेज पर रणवीर ने फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' से ऋषभ के दैव वाले सीन की नकल उतारी। यह नकल मजाकिया थी। इसको लेकर रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।
रणवीर सिंह 28 नवंबर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शामिल हुए। इस दौरान उनकी मुलाकात ऋषभ शेट्टी से हुई। यहां स्टेज पर रणवीर ने फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' से ऋषभ के दैव वाले सीन की नकल उतारी। यह नकल मजाकिया थी। इसको लेकर रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।