सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   sunny deol slams paparazzi during dharmendra asthi visarjan at haridwar emotional moment

पैपराजी पर फिर फूटा सनी देओल का गुस्सा, पिता धर्मेंद्र की अस्थि-विसर्जन के दौरान बोले- 'कितने पैसे चाहिए'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 03 Dec 2025 07:09 PM IST
सार

Sunny Deol Angry Viral Video: बुधवार यानी 3 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन किया गया। इस दौरान परिवार समेत बेटे और एक्टर सनी देओल हरिद्वार पहुंचे। सनी का पैपराजी पर भड़कते हुए वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
sunny deol slams paparazzi during dharmendra asthi visarjan at haridwar emotional moment
सनी देओल - फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र को दुनिया से गए कुछ ही दिन हुए हैं, और देओल परिवार अब भी गहरे सदमे में है। 3 दिसंबर 2025 को हरिद्वार की पवित्र गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं। यह क्षण परिवार के लिए बेहद निजी और भावुक था। नम आंखों और भारी मन से परिवार अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कर रहा था, लेकिन इसी बीच कैमरों की चकाचौंध और भीड़ ने माहौल को गर्म कर दिया। नतीजा यह हुआ कि सनी देओल एक बार फिर पैपराजी पर अपना धैर्य खो बैठे। सोशल मीडिया पर सामने आया उनका नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos


निजी पल में दखल से भड़के सनी देओल
हर की पौड़ी घाट पर जब धर्मेंद्र के पोते करण देओल पवित्र जल में अस्थियां विसर्जित कर रहे थे, पूरा परिवार भावुक हो उठा। सनी देओल और बॉबी देओल भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। लेकिन आसपास मौजूद पैपराजी लगातार कैमरे उठाकर इस निजी क्षण को कैद करने की कोशिश करते रहे। यह देखकर सनी देओल गुस्से से उबल पड़े। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक फोटोग्राफर का कैमरा हटाते हुए सख्त लहजे में पूछते हैं- 'कितने पैसे चाहिए तुझको? शर्म नहीं आती?' उनकी नाराजगी इस बात पर थी कि परिवार के शोक को तमाशा बनाने की कोशिश की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)




यह खबर भी पढ़ें: मुश्किल में फंसे रणवीर सिंह, दैवीय परंपरा का अपमान करने पर दर्ज हुई शिकायत

पहले भी कई बार दे चुके चेतावनी
यह पहली बार नहीं है जब सनी देओल मीडिया पर नाराज हुए हों। कुछ ही दिन पहले, जब धर्मेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल से घर लाया गया था, तब भी सनी ने घर के बाहर मौजूद पैपराजी को डांटा था। उन्होंने कहा था कि ऐसी हालत में किसी के पिता को देखकर वीडियो बनाना बेहद असंवेदनशील है। उनका सवाल यही रहा है कि क्या संवेदनाओं के बदले केवल ‘कंटेंट’ ही मायने रह गया है?

View this post on Instagram

A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)




देओल परिवार का कठिन समय
धर्मेंद्र के निधन ने पूरे इंडस्ट्री को हिला दिया है। ‘ही-मैन’ की छवि के पीछे एक बेहद संवेदनशील, स्नेही और सादगी से भरा इंसान था। उनके जाने से न सिर्फ देओल परिवार बल्कि करोड़ों फैंस भी गहरे दुख में हैं। हरिद्वार में हुए अस्थि-विसर्जन के दौरान करण देओल अपने दादा को याद कर भावुक हो उठे। परिवार का एक-दूसरे का हाथ थामे खड़ा होना ही उनके दुख की गहराई को बयां कर रहा था।

सोशल मीडिया पर बहस
सनी देओल का गुस्सा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग पैपराजी को संवेदनहीन बताते हुए कह रहे हैं कि अंतिम विदाई जैसे निजी पलों में मीडिया को दूरी बनानी चाहिए। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि पैपराजी अपना काम कर रही थी, लेकिन सीमाएं जरूर होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed