श्रद्धा ने अपने हाथ से कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को खिलाए गोलगप्पे, फैंस ने की कपल की ‘आशिकी 2’ से तुलना
Shraddha Kapoor With Rahul Mody: श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी बी-टाउन की प्यारे कपल में शामिल हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। अब एक बार फिर दोनों साथ में दिखे हैं। इस दौरान श्रद्धा ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
विस्तार
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम पिछले काफी वक्त से राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा गया है। अब एक बार फिर श्रद्धा और राहुल एकसाथ नजर आए हैं। दोनों सेलेब्स साथ में गोलगप्पे का आनंद लेते दिखाई दिए हैं। कपल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर नेटिजेंस अपना प्यार लुटा रहे हैं।
साथ में दिखे श्रद्धा-राहुल
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी एक साथ मुंबई कॉफी फेस्टिवल में शामिल हुए। इस दौरान दोनों कैमरे में भी कैद हुए। जब दोनों फेस्टिवल में अलग-अलग स्टॉल देख रहे थे, तो अभिनेत्री गोलगप्पे की स्टॉल पर रुकीं और कुछ स्ट्रीट फूड का स्वाद लिया। इसी दौरान श्रद्धा कपूर राहुल को एक गोलगप्पा खिलाने के लिए मुड़ती हैं और राहुल चुपचाप उसे खा लेते हैं। दोनों का यह क्यूट वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
फैंस ने लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर यूजर्स श्रद्धा-राहुल के वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर ने जहां दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटाते हुए इन्हें प्यारा कपल बताया है। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'श्रद्धा को अपने जीवन का असली राहुक जैकर मिल गया है।' बता दें कि 'आशिकी 2' में आदित्य रॉय कपूर के किरदार का नाम राहुल जैकर था। जबकि एक यूजर ने राहुल मोदी की तुलना राहुल द्रविड़ से की और कहा कि वो राहुल द्रविड़ की तरह लग रहे हैं।
राहुल के साथ काम कर रही हैं श्रद्धा
श्रद्धा ने पहले एक सोशल मीडिया स्टोरी में बताया था कि वह राहुल के साथ काम कर रही हैं। अपनी फिल्म 'ईथा' की शूटिंग खत्म करने के बाद श्रद्धा राहुल की फिल्म में काम करेंगी। श्रद्धा ने बताया था कि मैंने पहले ही एक फिल्म की शूटिंग कर ली है। इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। उसके बाद मैं राहुल की फिल्म कर रही हूं। उसके बारे में मैं बिंदास बात कर सकती हूं। स्टार्टअप की दुनिया की फिल्म है। हलचल कल्चर एनर्जी पर बेस्ड है। मेरे लिए नई किस्म का रोल है, जो बहुत ज्यादा चैलेंजिंग है।
‘स्त्री 2’ में आखिरी बार नजर आई थीं श्रद्धा
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार साल 2024 में आई फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं। मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। वहीं आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो श्रद्धा के कार्तिक आर्यन स्टारर ‘नागजिला’ में नजर आने की संभावना है।