'औकात के बाहर' की पार्टी में पहुंची जरीन खान, अंकिता लोखंडे और रोशनी वालिया ने दिए पोज
Aukat Ke Bahar: बतौर कंटेंट क्रिएटर अपने करियर की शुरुआत करने वाले एल्विश यादव अब वेब सीरीज में अभिनय करते नजर आ रहे हैं। उनका शो ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है। इसकी एक पार्टी हुई, जिसमें कई सितारे पहुंचे हैं।
विस्तार
'औकात के बाहर' की पार्टी में जरीन खान नजर आईं। उन्होंने पैपराजी को पोज दिए।
विज्ञापनविज्ञापन
पार्टी में रोशनी वालिया खूबसूरत अंदाज में नजर आईं।
'औकात के बाहर' की पार्टी में पहुंच कर अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ पोज दिए।
कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ पार्टी में पहुंचीं।
'औकात के बाहर' पार्टी में रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ पहुंचीं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे 'औकात के बाहर' पार्टी में नजर आए।
अभिनेत्री जन्नत जुबैर भी अपनी एक दोस्त के साथ पार्टी में पहुंचीं।
इस पार्टी में यूट्यूबर आशीष चंचलानी पहुंचे। हाफ शर्ट में उनका लुक शानदार था।
'औकात के बाहर' पार्टी में अभिनेत्री ईशा सिंह पहुंचीं। उन्होंने पैपराजी को पोज दिए।
तीन दिसंबर से अमेजन एमएक्सप्लेयर पर स्ट्रीम हो रही सीरीज 'औकात के बाहर' का निर्देशन तन्मय रस्तोगी ने किया है। इसमें कॉलेज स्टूडेंट्स की कहानी दिखाई गई है।