{"_id":"693187eb2ddc6dc18503b5b3","slug":"shehnaaz-gill-used-his-money-on-her-says-she-was-being-used-as-a-prop-in-bollywood-films-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बॉलीवुड में काम न मिलने पर शहनाज गिल ने उठाया यह कदम, बोलीं- मुझे शो पीस की तरह इस्तेमाल किया गया","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बॉलीवुड में काम न मिलने पर शहनाज गिल ने उठाया यह कदम, बोलीं- मुझे शो पीस की तरह इस्तेमाल किया गया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:39 PM IST
सार
Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा पर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया है कि जब उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला तो उन्होंने क्या किया?
विज्ञापन
शहनाज गिल
- फोटो : इंस्टाग्राम @shehnaazgill
विज्ञापन
विस्तार
एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल 'बिग बॉस 19' में आने के बाद काफी मशहूर हुईं। पूरे देश मे मशहूर होने के बाद शहनाज गिल फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आईं। हालांकि उन्हें उतनी कामयाबी नहीं मिली जितनी उम्मीद की जा रही थी। ऐसे में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' की निर्माता बनने का सोचा। अब उन्होंने हिंदी और पंजाबी सिनेमा के बारे में कई बातें कही हैं।
Trending Videos
शहनाज ने खुद पर लगाया पैसा
शहनाज गिल हाल ही में 'बिग बॉस 19' में नजर आईं। उन्होंने सलमान खान से कहा 'मेरे ऊपर कोई पैसा नहीं लगा रहा, तो मैंने खुद पर लगा दिया।' अब उन्होंने फरीदून शहरयार से बातचीत में बताया है कि उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में पैसा क्यों लगाया है?
मुझे शो पीस की तरह इस्तेमाल किया
बातचीत में शहनाज गिल ने कहा 'मुझे अच्छी स्टोरीज नहीं मिल रही हैं। मुझे फिल्मों में शो पीस की तरह इस्तेमाल किया गया। मुझे एक ही तरह की कहानियां मिल रही थीं, जिनमें कुछ भी नया नहीं था और कोई अच्छा संदेश भी नहीं था। ऐसे में मैंने सोचा कि खुद पर पैसा लगाना सही रहेगा।'
शहनाज गिल हाल ही में 'बिग बॉस 19' में नजर आईं। उन्होंने सलमान खान से कहा 'मेरे ऊपर कोई पैसा नहीं लगा रहा, तो मैंने खुद पर लगा दिया।' अब उन्होंने फरीदून शहरयार से बातचीत में बताया है कि उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में पैसा क्यों लगाया है?
मुझे शो पीस की तरह इस्तेमाल किया
बातचीत में शहनाज गिल ने कहा 'मुझे अच्छी स्टोरीज नहीं मिल रही हैं। मुझे फिल्मों में शो पीस की तरह इस्तेमाल किया गया। मुझे एक ही तरह की कहानियां मिल रही थीं, जिनमें कुछ भी नया नहीं था और कोई अच्छा संदेश भी नहीं था। ऐसे में मैंने सोचा कि खुद पर पैसा लगाना सही रहेगा।'
भाई को लेकर उम्मीद से भरी सेलिना जेटली, दी नई अपडेट; कहा- मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है...
विज्ञापन
विज्ञापन
शहनाज गिल
- फोटो : इंस्टाग्राम @shehnaazgill
शहनाज ने की पंजाबी सिनेमा की तारीफ
शहनाज गिल ने आगे बताया कि पिछले पांच वर्षों से उन्हें पंजाबी फिल्मों के ऑफर आ रहे थे। हालांकि वह अच्छी फिल्म के इंतजार में थीं। कुछ ऐसा जिससे पंजाबी फिल्म में उनकी वापसी अच्छी तरह से हो सके। पंजाबी फिल्मों में काम करने पर शहनाज ने कहा 'कई लोग मुझसे कहते हैं कि मैंने पंजाबी फिल्मों में वक्त बर्बाद किया। हालांकि ऐसा नहीं है। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है।' शहनाज ने पंजाबी सिनेमा की तारीफ करते हुए कहा 'पंजाबी इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। बॉलीवुड फिल्में तब तक नहीं चलतीं जब तक उनमें पंजाबी गाना न डाला जाए।'
शहनाज गिल ने आगे बताया कि पिछले पांच वर्षों से उन्हें पंजाबी फिल्मों के ऑफर आ रहे थे। हालांकि वह अच्छी फिल्म के इंतजार में थीं। कुछ ऐसा जिससे पंजाबी फिल्म में उनकी वापसी अच्छी तरह से हो सके। पंजाबी फिल्मों में काम करने पर शहनाज ने कहा 'कई लोग मुझसे कहते हैं कि मैंने पंजाबी फिल्मों में वक्त बर्बाद किया। हालांकि ऐसा नहीं है। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है।' शहनाज ने पंजाबी सिनेमा की तारीफ करते हुए कहा 'पंजाबी इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। बॉलीवुड फिल्में तब तक नहीं चलतीं जब तक उनमें पंजाबी गाना न डाला जाए।'
शहनाज गिल का काम
शहनाज गिल को आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' में देखा गया। वह इस फिल्म की निर्माता भी हैं। इसके निर्देशक अमरजीत सिंह सरोन हैं।
बॉलीवुड में वह आखिरी बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आईं। इसमें उन्होंने 'सजना वे सजना' गाने पर शानदार डांस किया।
शहनाज गिल को आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' में देखा गया। वह इस फिल्म की निर्माता भी हैं। इसके निर्देशक अमरजीत सिंह सरोन हैं।
बॉलीवुड में वह आखिरी बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आईं। इसमें उन्होंने 'सजना वे सजना' गाने पर शानदार डांस किया।