Avika Gor: सुर्ख लाल जोड़े में अविका गौर ने शेयर किया अपना ब्राइडल लुक, देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें
Avika Gor Milind Chandwani Wedding Pics: 'बालिक वधू' फेम अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से 30 सितंबर को नेशनल टेलीविजन पर शादी रचाई। देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें।
अविका ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है। इन तस्वीरों में अविका लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। मेहंदी, गहने और शादी का ग्लो अविका की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वहीं मिलिंद चंदवानी पीच रंग की डिजाइर्न शेरवानी में हैंडसम दिख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अविका ने कैप्शन में लिखा, 'बालिका से वधू तक...'
इन तस्वीरों के अलावा अविका ने सिर्फ अपना ब्राइडल लुक भी शेयर किया, जिसमें वह बेहद प्यारी दिख रही हैं। इन तस्वीरों को अविका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ' अभी भी रो रही हूं और नाच रही हूं।'
कई सेलेब्स ने भी अविका गौर और मिलिंद चंदवानी को शादी की शुभकामनाएं दीं। एक्ट्रेस मीरा देवस्थले ने लिखा, 'बधाई हो, आप बहुत सुंदर लग रही हैं', अदा खान ने लिखा, 'बधाई हो', विशाल जेठवा ने लिखा, 'अवि बधाई हो', रश्मि देसाई, रिद्धिमा पंडित, जैस्मिन भसीन और प्रिया मणि राज ने लिखा, 'बधाई हो', विक्रांत मैसी ने लिखा, 'बहुत बहुत शुभकामनाएं आप दोनों को', फलक नाज ने लिखा, 'OMG'
'बालिका वधू' शो से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अविका गौर ने 30 सितंबर को अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर शादी रचाई। शादी की सारी रस्में, जैसे हल्दी, मेहंदी, बारात और फेरे, शो के सेट पर ही हुईं। शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई।