सब्सक्राइब करें

Navdurga: मां के रूप में नजर आईं ये एक्ट्रेस, किसी ने निभाई काली की भूमिका तो किसी ने किया मां पार्वती का रोल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 21 Sep 2025 03:03 PM IST
सार

Navaratri 2025: नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही खास और पवित्र माना जाता है। इस साल 2025 में नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है और 2 अक्तूबर तक चलेगी। इसके बाद दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा की शक्ति और भक्ति का प्रतीक है। भारतीय टेलीविजन पर बने इन धारावाहिकों ने मां दुर्गा और अन्य देवी रूपों की कहानियों को घर-घर तक पहुंचाया।

विज्ञापन
Navdurga Special Actresses Who Played Goddesses On Screen From Mouni Roy to Hema Malini
माता के रूप में नजर आईं अभिनेत्रियां - फोटो : x
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर भारतीय टेलीविजन की उन अभिनेत्रियों की बात करते हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर मां दुर्गा, माता पार्वती, महाकाली और देवी रूपों का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इन अभिनेत्रियों ने अपनी शानदार एक्टिंग से न केवल किरदारों को जीवंत किया, बल्कि इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई।

 
Trending Videos
Navdurga Special Actresses Who Played Goddesses On Screen From Mouni Roy to Hema Malini
इंद्राणी हलदर - फोटो : x
इंद्राणी हलदर
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री इंद्राणी हलदर ने दूरदर्शन के खास शो 'महालया' में मां दुर्गा की भूमिका निभाई थी। साल 2017 में जी बांग्ला के 'महालया' शो में उन्होंने मां दुर्गा के छह अलग-अलग अवतारों को बखूबी पर्दे पर उतारा। इंद्राणी का अभिनय काफी प्रभावशाली रहा। उनकी यह भूमिका आज भी लोगों के बीच चर्चित है।

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan: सैफ की बहन सबा ने करीना कपूर को दी जन्मदिन की बधाई, बहन करिश्मा और मलाइका ने भी किया विश
विज्ञापन
विज्ञापन
Navdurga Special Actresses Who Played Goddesses On Screen From Mouni Roy to Hema Malini
मौनी रॉय - फोटो : x
मौनी रॉय
मौनी रॉय आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। उन्होंने धारावाहिक 'देवों के देव महादेव' (2011-2014) में माता सती का किरदार निभाया। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। मौनी की खूबसूरती और अभिनय ने माता सती के किरदार को इतना खास बना दिया कि दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे। इससे पहले, मौनी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे लोकप्रिय धारावाहिक में भी काम किया था, जिससे उनकी पहचान बनी।
 
Navdurga Special Actresses Who Played Goddesses On Screen From Mouni Roy to Hema Malini
पूजा शर्मा - फोटो : x
पूजा शर्मा
अभिनेत्री पूजा शर्मा ने धारावाहिक 'महाकाली अंत ही आरंभ है' में माता पार्वती और महाकाली की भूमिका निभाई। उनका यह किरदार इतना दमदार रहा। जिसकी वजह से वह दर्शकों की पसंदीदा बन गईं। पूजा ने माता पार्वती के सौम्य रूप और महाकाली के उग्र रूप को इतनी खूबसूरती से पेश किया कि दर्शकों ने उनके अभिनय की जमकर तारीफ की। इस धारावाहिक ने उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी।

यह भी पढ़ें: Atlee Kumar Birthday: एटली के जन्मदिन पर पत्नी प्रिया ने शेयर किया प्यारा वीडियो, अल्लू-रश्मिका ने भी दी बधाई

 
विज्ञापन
Navdurga Special Actresses Who Played Goddesses On Screen From Mouni Roy to Hema Malini
हेमा मालिनी - फोटो : x
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने भी छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी है। साल 1999 से 2000 तक दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'जय माता दी' में उन्होंने माता रानी की भूमिका निभाई। इस शो में हेमा मालिनी को मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में देखा गया। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed