सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Dhurandhar Actor Arjun Rampal Dances on Akshaye Khanna Viral Song FA9LA See Viral Video

अक्षय खन्ना के 'धुरंधर' वायरल गाने FA9LA पर डांस करते दिखे अर्जुन रामपाल, देखें वायरल वीडियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Mon, 22 Dec 2025 12:54 AM IST
सार

Dhurandhar Arjun Rampal: हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में अर्जुन रामपाल ने भी शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत है। आज सोशल मीडिया पर अर्जुन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अक्षय खन्ना पर फिल्माए गए वायरल बहरीनी गाने 'FA9LA' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन
Dhurandhar Actor Arjun Rampal Dances on Akshaye Khanna Viral Song FA9LA See Viral Video
अर्जुन रामपाल - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म 'धुरंधर' के पहले भाग की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता का मजा ले रहे हैं अर्जुन रामपाल। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी आईएसआई अधिकारी मेजर इकबाल का रोल निभाया है। फिलहाल 2025 के आखिरी हफ्ते में अर्जुन रामपाल को एक क्लब में देखा गया, जहां उन्हें बहरीनी गाने 'FA9LA' पर डांस करते देखा जा सकता है। अर्जुन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos

वायरल वीडियो
अर्जुन रामपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ मिनटों के लिए डीजे बनकर सभी को हैरान कर दिया। फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए उन्होंने क्लब में वायरल गाना 'FA9LA' बजाया। ये गाना 2024 में बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने बनाया है, जो फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार पर फिल्माया गया है। इस वायरल वीडियो में अर्जुन को क्लब में पार्टी के दौरान 'FA9LA' गाना बजाते और उस पर नाचते देखा जा सकता है। काली टी-शर्ट पहने अर्जुन के डांस और हाव-भाव फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। फिल्म में ये गाना अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया था, जिन्होंने पाकिस्तान के ल्यारी में गैंग लीडर रहमान डकैत का रोल निभाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

'धुरंधर' की रिलीज के बाद अर्जुन का पोस्ट
फिल्म रिलीज के बाद अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने निर्देशक आदित्य धर की तारीफ करते हुए लिखा कि फिल्म की कहानी सुनते ही पता चल गया था कि ये बहुत खास फिल्म होगी। फिल्म में किरदारों की गहराई और शूटिंग के दौरान दबाव सहने की क्षमता के लिए उन्होंने आदित्य की सराहना की।
 

अर्जुन ने की 'धुरंधर' स्टार्स की तारीफ
अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए अर्जुन ने लिखा कि उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। साथ ही रणवीर सिंह (जो हमजा अली मजारी का रोल निभा रहे हैं) के फोकस और किरदार में डूबने की कला की प्रशंसा की। उन्होंने संजय दत्त, राकेश बेदी और अन्य कलाकारों को भी बधाई दी।

'धुरंधर' के बारे में
दर्शक फिल्म 'धुरंधर' के दूसरे भाग में मेजर इकबाल और हमजा अली मजारी के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'धुरंधर' के दूसरे भाग में अर्जुन रामपाल का किरदार मेजर इकबाल पहले से ज्यादा खतरनाक और क्रूर होने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed