अक्षय खन्ना के 'धुरंधर' वायरल गाने FA9LA पर डांस करते दिखे अर्जुन रामपाल, देखें वायरल वीडियो
Dhurandhar Arjun Rampal: हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में अर्जुन रामपाल ने भी शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत है। आज सोशल मीडिया पर अर्जुन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अक्षय खन्ना पर फिल्माए गए वायरल बहरीनी गाने 'FA9LA' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
विस्तार
अर्जुन रामपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ मिनटों के लिए डीजे बनकर सभी को हैरान कर दिया। फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए उन्होंने क्लब में वायरल गाना 'FA9LA' बजाया। ये गाना 2024 में बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने बनाया है, जो फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार पर फिल्माया गया है। इस वायरल वीडियो में अर्जुन को क्लब में पार्टी के दौरान 'FA9LA' गाना बजाते और उस पर नाचते देखा जा सकता है। काली टी-शर्ट पहने अर्जुन के डांस और हाव-भाव फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। फिल्म में ये गाना अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया था, जिन्होंने पाकिस्तान के ल्यारी में गैंग लीडर रहमान डकैत का रोल निभाया है।
Arjun Rampal Celebrate The Huge Success Of #Dhurandhar Movie In an Club.
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) December 21, 2025
Arjun Rampal Vibing On Fa9la Song, His Dance Moves & Expressions 🔥🥵 pic.twitter.com/MOq0nWYMka
फिल्म रिलीज के बाद अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी। उन्होंने निर्देशक आदित्य धर की तारीफ करते हुए लिखा कि फिल्म की कहानी सुनते ही पता चल गया था कि ये बहुत खास फिल्म होगी। फिल्म में किरदारों की गहराई और शूटिंग के दौरान दबाव सहने की क्षमता के लिए उन्होंने आदित्य की सराहना की।
अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए अर्जुन ने लिखा कि उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। साथ ही रणवीर सिंह (जो हमजा अली मजारी का रोल निभा रहे हैं) के फोकस और किरदार में डूबने की कला की प्रशंसा की। उन्होंने संजय दत्त, राकेश बेदी और अन्य कलाकारों को भी बधाई दी।
दर्शक फिल्म 'धुरंधर' के दूसरे भाग में मेजर इकबाल और हमजा अली मजारी के बीच होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'धुरंधर' के दूसरे भाग में अर्जुन रामपाल का किरदार मेजर इकबाल पहले से ज्यादा खतरनाक और क्रूर होने वाला है।