Dhurandhar Box Office Day 17: 'धुरंधर' की फुफकार से सहमी 'पुष्पा 2'; तीसरे रविवार भी छप्परफाड़ कमाई जारी
Dhurandhar Collection Day 17: फिल्म 'धुरंधर' ने सिनेमाघरों में आज 17 दिन पूरे कर लिए हैं। वीकएंड पर एक बार फिर इसकी कमाई में जबर्दस्त उछाल आया है। जानिए आज तीसरे दिन इसने कैसा प्रदर्शन किया है?
विस्तार
फिल्म 'धुरंधर' 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। रिलीज के 17वें दिन तक भी इसकी शानदार कमाई जारी है। वीकडेज में करोड़ों कमाने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में वीकएंड आते ही एक बार फिर इजाफा दर्ज हुआ है। आज तीसरे रविवार को इसने फिर नया रिकॉर्ड अपने खाते में दर्ज किया। जानिए
हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही 'धुरंधर'
आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 05 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी। इसने अपने साथ दस्तक देने वाली सभी फिल्मों को धूल चटा दी। साथ ही, पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी यह लगातार तोड़ रही है। इस साल की यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है।
तीसरे रविवार भी दिखाया दम
फिल्म 'धुरंधर' ने ओपनिंग वीक में 207.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे सप्ताह का टोटल कलेक्शन 253.25 करोड़ रुपये रहा। कल शनिवार को 16वें दिन इस फिल्म ने 34.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ यह तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली नंबर वन हिंदी फिल्म बन गई है। खबर लिखे जाने तक ( शाम 6:00 बजे) तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इसने आज तीसरे रविवार को 28.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।
क्या 600 करोड़ क्लब में होगी एंट्री?
फिल्म 'धुरंधर' का टोटल नेट कलेक्शन 546.05 करोड़ रुपये हो चुका है। आज के अंतिम आंकड़े आने के बाद इनमें और बढ़त दर्ज होगी। 'धुरंधर' का अगला लक्ष्य 600 करोड़ क्लब में एंट्री लेना है। 25 दिसंबर तक इसके आगे कोई मजबूत भारतीय फिल्म नहीं है। इसके बाद 25 दिसंबर को कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज होगी।
तीसरे रविवार की रानी बनी 'धुरंधर'
फिल्म 'धुरंधर' तीसरे रविवार को बॉक्स कलेक्शन जुटाने के मामले में नंबर वन फिल्म बन गई है। इसने 'पुष्पा 2', 'छावा', 'स्त्री 2' और 'जवान' जैसी फिल्मों को पटखनी देकर पहला पायदान सुरक्षित किया है।
रेस में 'छावा' सिर्फ एक पायदान आगे
इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में 'धुरंधर' से आगे सिर्फ छावा है। विक्की कौशल अभिनीत फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल नेट कलेक्शन 601.54 करोड़ रुपये रहा था। देखना दिलचस्प होगा कि 'धुरंधर' आने वाले दिनों में 'छावा' को शिकस्त दे पाती है या नहीं। फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे सितारे हैं।